हाल ही में F4WOnline.com के ब्रायन अल्वारेज़ ने इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में हुए सैमी जेन और बॉबी लैश्ले के सेगमेंट के बारे में बात की और इस सेगमेंट के पीछे उन्होंने WWE के संभावित तर्क पर चर्चा की। आपको बता दें कि इस हफ्ते रॉ में सैमी जेन और बॉबी लैश्ले एक फिउड में शामिल हुए। इस फिउड की शुरूआत कुछ हफ्ते पहले एक ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान हुई। इसके बाद रॉ के अगले हफ्ते के एपिसोड पर सैमी जेन ने एक प्रोमो कट किया जिसमें वह लैश्ले और उनकी फैमिली के बारे में बात कर रहे थे। खासतौर पर उनकी बहनों के बारे में जिनके बारे में लैश्ले ने एक इंटरव्यू के दौरान जिक्र किया था। इसके बाद सैमी जेन ने इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में लैश्ले की तीन बहनों को बुलाया जो वास्तव में आदमी थे, लेकिन उन्होंने महिला की ड्रेस पहन रखी था। इस सेगमेंट में देखा जा सकता था कि सैमी जेन इसे शानदार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम हुई। वहीं F4WOnline.com के ब्रायन अल्वारेज़ ने कहा, "मैं जानता हूं कि हर कोई यहां सैमी जेन, बॉबी लैश्ले और उनकी कथित बहनों (जो कि वास्तव में पुरष थे) से नफरत कर रहा है। लेकिन ईमानदार से कहूं से मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। "आप पिछले 25 सालों से WWE देख रहे हैं और यह उसी का नतीजा है। उन्हें (WWE) पता था कि यह खराब सेगमेंट है लेकिन इसे इसी तरह से बनाया गया था। उन्हें उम्मीद थी इस सेगमेंट से थोड़ा हाइप देखने को मिलेगी। "WWE चाहती थी कि बॉबी लैश्ले कुछ इंडी वर्कस की पिटाई करें, लेकिन वह एक पुरष द्वारा महिला को पीटने की इजाजत नहीं दे सकते थे, इसलिए उन्होंने कुछ पुरषों को महिला के कपड़े पहना कर उनकी बहनों के रूप में एंट्री कराई।" इस सेगमेंट को देखने के बाद हमें उम्मीद है कि सैमी जेन और बॉबी लैश्ले के बीच एक लंबी स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी। मनी इन द बैंक पर दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेखक: शिवेन सचदेवा, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव