WWE ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में एक बडी़ गलती की है। इंस्टाग्राम एकाउंट में ये कहा गया है कि, रॉयल रंबल में रोमन रेंस, गोल्डबर्ग और ब्रौन स्ट्रोमैन के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच होगा। इस स्टेटमेंट का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि रॉयल रंबल के लिए रोमन रेंस का मैच पहले से बुक है। Wrestling New Co. के अनुसार विंस मैकमैहन रैसलमेनिया कार्ड में कुछ बदलाव करना चाहते है। ये हो सकता है कि रॉयल रंबल में रेंस के उतरने से पहले कुछ संभावित पूर्वानुमान लगाया गया हो। लेकिन इसकी संभावना कम ही है। पिछले 2 महीने से रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ाई चल रही है। इसके बाद हमेशा इन दोनों के मेैच के बीच में क्रिस जैरिको दखल देते थे। इसी बात को देखते हुए जनरल मैनेजर मिक फोली ने बड़ी घोषणा की। मिक फोली ने कहा कि, रॉयल रंबल में जब केविन ओवंस और रोमन रेंस का मैच होगा तो क्रिस जैरिको को केज में बंद कर दिया जाएगा। ताकि क्रिस जैरिको मैच में दखलअंदाजी ना कर सकें। इस हफ्ते रॉ में केविन ओवंस शो में गोल्डबर्ग आए, जहां रेंस, स्ट्रोमैन और गोल्डबर्ग एक दूसरे को टीज करते हुए नजर आए। ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि, ये सब या तो रॉयल रंबल के लिए हो सकता है, या फिर रैसलमेनिया के लिए।
वैसे देखा जाए तो WWE सोशल मीडिया पेज का चार्ज लेने वाला आदमी इसके लिए जिम्मेदार है। क्योंकि अभी तक इस पोस्ट को सही नहीं किया गया। ये एक मैसेज भी दिया गया हो सकता है कि, लोग ये सोचें की इन तीनों के बीच में अगर मैच हो तो क्या हो सकता है। लेकिन इस पोस्ट में साफ-साफ बताया गया है कि, रॉयल रंबल में इन तीनों के बीच मुकाबला होगा। इस पोस्ट को अभी तक सही नहीं किया गया है। फैंस अब अंदाजा लगा रहे है कि, ये एक साधारण गलती है या फिर इसके जरिए रोमन रेंस को प्रमोट किया जा रहा है। जो कोई भी इंस्टाग्राम के पेज को चल रहा है, उसे अभी तक इसे सही कर लेना चाहिए था, क्योंकि इससे फैंस के दिमाग में बहुत सारे सवाल आ रहे है। WWE के लिए ये पोस्ट चेंज करना काफी आसान है, और WWE इसे चेंज कर जो असली मैच है, उसकी पिक्चर यहां लगा सकता है। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।