Wrestling Observer Live में कई मुद्दों पर बात चीत हुई जिसमें एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के मैच पर भी कुछ चर्चा की गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉबी लैश्ले एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस को हरा देंगे। हालांकि ये कंपनी की तरफ से तय नहीं किया गया है लेकिन फैंस इसी बात को सच मान रहे हैं। अफवाहों के मुताबिक कुछ बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। पिछले कुछ महीनों से रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे थे लेकिन एक बार भी वो ब्रॉक लैसनर को हरा नहीं पाए। हालांकि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर ने अपने टाइटल को आखिरी बार डिफेंड किया था। अप्रैल महीने के बाद से लैसनर को नहीं देखा गया। उस वक्त भी लैसनर ने रेंस के ऊपर जीत दर्ज की थी। आपको बता दें कि रोमन रेंस इस मैच में जीत गए थे लेकिन रेफरी के गलत फैसले से लैसनर को विजेता घोषित किया गया। जिसके बाद प्रो-रैसलिंग कम्यूनिटी में दो गुट बन गए जिसमें लैसनर और रेंस के स्टील केज मैच के निर्णय पर बहस होने लगी। ब्रॉक लैसनर ने अपने टाइटल को बैकलैश और मनी इन द बैंक जैसे पीपीवी पर नहीं डिफेंड किया जबकि रॉ के इस बड़े टाइटल को लैसनर एपिसोड पर लेकर भी नहीं आते। जिसके कारण फैंस के लिए रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का मैच बुक किया गया है। हालांकि रेंस और लैश्ले की दुश्मनी को पहले द रिवाइवल के खिलाफ दिखाया गया जिसमें रेंस पिन हुए और लैश्ले अपने पार्टनर को छोड़कर चले गए।
खैर, ब्रायन का मानना है कि रॉ में लगातार हार से शायद कंपनी रोमन रेंस को फैंस की नजरों में उठा रही होगी लेकिन अब देखना होगा कि एक्सट्रीम रूल्स में रेंस के साथ क्या होता है।