WWE के लिए 2016 जल्द ही खत्म होने वाला हैं, साल भर में हुई अलग-अलग चीजें कुछ अच्छी और कुछ खराब, इन सब पर नजर डालने के लिए अभी हमें समय लगेगा। ब्रांड को बचाने के लिए विमेंस डिवीज़न की रीब्रांडिंग करके क्रूज़रवेट डिवीज़न को रीलांच करने से लेकर और भी बहुत सारी चीजें हैं जिसे फैंस शायद ही जल्द भूल पाए। WWE ड्राफ्ट के बाद ज्यादातर स्टार्स को टीवी पर आने का ज्यादा समय और ज्यादा मौकें मिले, जिन स्टार्स के कभी सफल होने की उम्मीद नहीं थी, उन्होंने भी सफलता हासिल की। उनके यादगार मैचों और उनके माइक के साथ शानदार काम से उन्होंने 2016 में रॉ और स्मैकडाउन पर सबसे मूल्यवान खिलाड़ी होने का खिताब जीता। नए साल में नए सितारों का आना स्वाभाविक है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि 2016 में कौन ऐसे रैसलर हैं जो दोनों ब्रांडों पर WWE को एक अलग स्तर पर ले गए। क्या 2017 में वह इसे बरकरार रख पाएंगे? #5-एलैक्सा ब्लिस यह वह क्षण था जब एलैक्सा ब्लिस 2014 में NXT में आई, भले ही वह एक बेबीफेस के रुप में सामान्य थी लेकिन उनमें कुछ अलग ही बात थी। पिछले साल हील के रुप में जाने के बाद उन्होंने वास्तव में अपनी क्षमता के संकेत दिखाए। इसमें कोई संदेह नही कि एलैक्सा ब्लिस का सबसे अच्छा पार्ट ब्लेक और मर्फी के साथ उनकी पार्टनरशिप थी। एलैक्सा ने सबसे अच्छा काम यह किया कि इस साल के शुरुआत में वह पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन से अलग हो गई। जुलाई के मध्य में वह स्मैकडाउन लाइव पर एक आश्चर्यजनक तरीके से भेजी गई। उस समय किसी को भी अंदाजा नही था कि उनके शामिल होने से नीले ब्रांड पर प्रभाव पड़ेगा। अपने करियर की पहली जीत बैकी लिंच पर हासिल करने के बाद एलैक्सा ब्लिस ने स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियनशिप में TLC पर भी बेकी लिंच को हराया। एलैक्सा के खूबसूरत लुक्स और माइक्रोफोन पर उनके कौशल के कारण वह एक परफेक्ट पैकज हैं, और अभी तो बस उन्होंने शुरुआत की हैं। #4-क्रिस जैरिको क्रिस जैरिको ने 2008 में एक असंभव वापसी की थी,और अपने कैरक्टर को पूरी तरह से कायापलट कर वह इस बिजनेस के सबसे अच्छे हील बन गए। कौन जानता था कि वह आठ साल बाद कुछ इसी तरह की चीज़ करने में सक्षम हो सकते है? 2016 की शुरुआत में WWE में वापसी पर क्रिस जैरिको एक बेबीफेस के रुप में स्थिर थे, लेकिन एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले में वह एक हील के रुप में नजर आए, और इसके बाद वह एक मनोरंजक खलनायक के रुप में वापस आ गए। हालांकि अभी तक कंपनी के साथ अपने नए कार्यकाल में उन्हें कुछ खास नहीं मिला। क्रिस जैरिको को पंसद करने वालो की एक लम्बी सूची है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि वह एक दुखद दिन होगा जब जैरिको एक बार फिर अपने बैंड फोज़्ज़ी के दौरे पर जानें के लिए इसे छोड़ देंगे। #3-द मिज WWE के दस साल के कैरियर में अगर शुरुआत के कुछ पल को भूल जाए तो यह लगता हैं कि द मिज पहले की तुलना में अब और अधिक प्रासंगिक और सम्मोहक हो गए हैं और उससे भी ज्यादा तब, जब छह साल पहले उन्होंने WWE चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। उनके कैरियर की दुबारा शुरुआत तब हुई जब रैसलमेनिया 32 के अगले दिन उन्होंने जैक राइडर को हराकर पांचवीं बार इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप जीती। मिज के साथ सबसे अच्छी चीज यह हुई कि द मिज अपनी पत्नी मेरिस के साथ एक बार फिर से साथ आए, और वह टीवी पर भी एक साथ नज़र आए। इंटरकांटिनेंटल चैंपियन के रूप में द मिज ने लम्बे समय तक राज किया। इसके बाद द मिज को डॉल्फ जिगलर, सिजेरो और सामी सामी जायन के साथ मुकाबला करते देखा गया। अगस्त में उनके स्मैक प्रोमो की बात करें उसे स्मैकडाउन लाइव के शीर्ष स्तरीय प्रतिभाओं के रूप में वह एक थे, और जिसमें उनकी और डेनियल ब्रायन के बीच की लड़ाई को अच्छे से दिखाया गया। #2-शार्लेट फ्लेयर इसमें कोई शक नहीं है कि इस एक साल पहले शार्लेट फ्लेयर एक बेबीफेस के रुप में हो सकती थी। इससे पहले यह साफ किया गया था कि शार्लेट पहले सी ही नेचुरल हील है। 2016 में आधिकारिक तौर पर पुष्टी होने के बाद उन्होंने विमेंस डिवीजन में हील के रुप में लीड लिया। शार्लेट के प्रोमो का काम कुछ खास नही था लेकिन साशा बैंक और रिक फ्लेयर के साथ आमना-सामना करके शार्लेट के इस विभाग में काफी सुधार हुआ है। रिंग में शार्लेट फ्लेयर के असाधारण प्रयास के लिए फैंस उनके एथलेटिसिस्म की सराहना करते हैं, और यह उनके किए हुए सुधारों में से एक हैं। शार्लेट फ्लेयर वन-ऑन-वन चैम्पियनशिप में पे-पर-व्यू में अभी तक अजेय रही हैं। इस साल उन्होंने साशा, बैकी लिंच, और नटाल्या को हराकर एक और लकीर खींच दी हैं। शार्लेट के सारे मुकाबले शानदार थे, इस रविवार को आने वाले रोड़ब्लाक में अगर वह जीत जाती है तो वह इस साल का अंत चौथी बार वुमेंस चैंपियन के रुप में कर सकती हैं। #1-एजे स्टाइल्स बहुत लोगों को लगा था कि एजे स्टाइल्स 2016 में WWE द्वारा नही लिए जाएंगे, लेकिन स्टाइल्स इस साल कंपनी के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बन गए हैं। जैसे ही वह रॉयल रंबल मैच में एक तूफान की तरह जाएंगे, तो बेशक वह पूरे संगठन को अपने हाथ में ले लेंगे। क्रिस जेरिको के साथ हुए उनके शानदार मुकाबले को WWE चैम्पियनशिप पिक्चर में तुंरत ले लिया गया, जहां पर उन्होंने और रोमन रेंस ने अभूतपूर्व मैचों की एक जोड़ी दी। गर्मियों में जॉन सीना से लगातार जीतने के बाद उन्होंने बैकलेस पर WWE वर्ल्ड टाइटल जीता। एजे स्टाइल्स बहुत जल्दी ही WWE के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बन गए हैं। डेब्यू करने के सात महीने में ही एजे स्टाइल्स WWE के वर्ल्ड चैंपियन बन गए। जॉन के खिलाफ हील के रुप में उनका सबसे शानदार कार्यक्रम था। पिछले कुछ महीनों से एजे स्टाइल्स ने ब्लू ब्रांड का जिम्मा अपने कंधो पर संभाल रखा हैं और वह हील की भूमिका में शानदार रुप से जमे हुए हैं। इस साल के उनके मैचों को देखा जाए तो निश्चित रुप से वह इस समय दुनिया के सबसे बेस्ट रैसलर हैं।