-द मिज WWE के दस साल के कैरियर में अगर शुरुआत के कुछ पल को भूल जाए तो यह लगता हैं कि द मिज पहले की तुलना में अब और अधिक प्रासंगिक और सम्मोहक हो गए हैं और उससे भी ज्यादा तब, जब छह साल पहले उन्होंने WWE चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। उनके कैरियर की दुबारा शुरुआत तब हुई जब रैसलमेनिया 32 के अगले दिन उन्होंने जैक राइडर को हराकर पांचवीं बार इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप जीती। मिज के साथ सबसे अच्छी चीज यह हुई कि द मिज अपनी पत्नी मेरिस के साथ एक बार फिर से साथ आए, और वह टीवी पर भी एक साथ नज़र आए। इंटरकांटिनेंटल चैंपियन के रूप में द मिज ने लम्बे समय तक राज किया। इसके बाद द मिज को डॉल्फ जिगलर, सिजेरो और सामी सामी जायन के साथ मुकाबला करते देखा गया। अगस्त में उनके स्मैक प्रोमो की बात करें उसे स्मैकडाउन लाइव के शीर्ष स्तरीय प्रतिभाओं के रूप में वह एक थे, और जिसमें उनकी और डेनियल ब्रायन के बीच की लड़ाई को अच्छे से दिखाया गया।