बहुत लोगों को लगा था कि एजे स्टाइल्स 2016 में WWE द्वारा नही लिए जाएंगे, लेकिन स्टाइल्स इस साल कंपनी के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बन गए हैं। जैसे ही वह रॉयल रंबल मैच में एक तूफान की तरह जाएंगे, तो बेशक वह पूरे संगठन को अपने हाथ में ले लेंगे। क्रिस जेरिको के साथ हुए उनके शानदार मुकाबले को WWE चैम्पियनशिप पिक्चर में तुंरत ले लिया गया, जहां पर उन्होंने और रोमन रेंस ने अभूतपूर्व मैचों की एक जोड़ी दी। गर्मियों में जॉन सीना से लगातार जीतने के बाद उन्होंने बैकलेस पर WWE वर्ल्ड टाइटल जीता। एजे स्टाइल्स बहुत जल्दी ही WWE के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बन गए हैं। डेब्यू करने के सात महीने में ही एजे स्टाइल्स WWE के वर्ल्ड चैंपियन बन गए। जॉन के खिलाफ हील के रुप में उनका सबसे शानदार कार्यक्रम था। पिछले कुछ महीनों से एजे स्टाइल्स ने ब्लू ब्रांड का जिम्मा अपने कंधो पर संभाल रखा हैं और वह हील की भूमिका में शानदार रुप से जमे हुए हैं। इस साल के उनके मैचों को देखा जाए तो निश्चित रुप से वह इस समय दुनिया के सबसे बेस्ट रैसलर हैं।