स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच WWE के बेस्ट कपल है इसमें कोई शक नहीं है। रैसलमेनिया 33 में ये दोनों मैच के दौरान साथ दिखे थे। वहीं अब WWE की लगभग सारी जिम्मेदारियां इन दोनों के कंधों पर हैं। ट्रिपल एच कंपनी के COO है जबकि स्टेफनी रॉ की कमिश्नर हैं। जबसे दोनों ने WWE का कार्यकाल संभाला है शो को बुलंदियों तक पहुंचाया हैं। हालांकि ये रिश्ता जो आज सभी को अच्छा लगा रहा है वो कुछ सालों पहले खतरे में था। जी, हां WWE अभी न्यू एरा में है लेकिन ये कंपनी जब एटीट्यूड एरा में थी तब पति पत्नी के बीच अनबन भी होती थी। इतना ही नहीं पिता और बेटी के बीच भी आई क्वीट मैच देखने को मिला है। चलिए आपको बताते हैं कि ट्रिपल एच और स्टेफनी का रिश्ता कुछ सालों पहले कैसा था। हालांकि ये सब स्टोरीलाइन का हिस्सा होता है लेकिन ट्रिपल एच तो एक बार स्टेफनी को क्राउड के सामने तलाक तक दे चुके हैं। एटीट्यूड एरा में क्रिस जैरिको ने जब एंट्री की था तब रॉक के खिलाफ हल्ला बोला था। धीरे धीरे जैरिको और स्टेफनी की स्टोरीलाइन को दिखाया गया। उस वक्त ट्रिपल एच रैसलिंग से बाहर थे लेकिन उनकी वापसी खरतनाक अंदाज में हुई। रॉ के एपिसोड में ट्रिपल एच, स्टेफनी को मारने के लिए तलाश रहे थे कि स्टेफनी रिंग में पहुंच गई , तभी द गेम वहां आए और स्टेफनी को मारने लगे। स्टेफनी काफी डरी गई और द गेम से माफी मांगने लगी लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें पैडग्री देने की कोशिश की लेकिन जैरिको, स्टेफनी मैकमैहन के लिए संकटमोचक की तरह पहुंच गए। जैरिको ने ट्रिपल एच को स्लेज हैमर से अटैक किया और स्टेफनी को बचा लिया। आप इस वीडियो में देख सकते हैं उस वक्त का पूरा हादसा, जब ट्रिपल एच ने अपने पत्नी पर जबरदस्त अटैक करने की कोशिश की थी।