वायट फैमिली मेन रोस्टर में डैब्यू के बाद से काफी शानदार रही है। पिछले साल द ब्लैक शीप ब्रॉन स्ट्रोमन के आने के बाद वायट फैमिली को रोकना नामुमकिन हो गया है। ब्रॉन स्ट्रोमन के रिंग साइड मौजूद होने की वजह से वायट फैमिली को काफी सारे मैचों में जीत मिला, हालांकि उन्हें काफी कम मैच लड़ने को मिले। ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास लिमिटेड मूव्स होने की वजह से उनका इंटरनेट पर मजाक उड़ने लगा। फैंस उनके वजन और टैलेंट को लेकर तरह तरह के मजाक बनाने लगे। पिछले कुछ समय में काफी सारे रैसलरों ने फैंस द्वारा उडा़ए गए मजाक का जवाब दिया है। इस लिस्ट में ब्रॉन का नाम भी शामिल हो गया है।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर फैंस द्वारा उडाए गए मजाक का करारा जवाब दिया।
WWE
ने ब्रॉन स्ट्रॉमैन को साल 2013 में साइन किया था और उसके बाद उन्होंने NXT में काम किया। उनका मेन रोस्टर में डैब्यू पिछले साल अगस्त में हुआ, जब उन्होंने रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज पर हमला किया था। पहली इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है कि WWE चेयरमैन ब्रॉन स्ट्रोमैन के काम से प्रभावित हैं और उन्हें जल्द ही बड़ा पुश मिल सकता है।