WWE. बैटलग्राउंड में डीन एम्ब्रोज अपने शील्ड के साथियों के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगे। इसके अलावा ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि किसी एक और टीम को खिताब नसीब हो सकता है। केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि न्यू डे बैटलग्राउंड में अपना टाइटल डिफेंड ना कर पाए। वायट फैमिली ने 20 जून को मनडे नाइट रॉ के एपिसोड में वापसी की थी। ब्रे वायट फैमिली की वापसी में न्यू डे ने खलल डाला था। जिसके बाद इन दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता शुरु हो गई। जिससे इन दोनों का मुकाबला बैटलग्राउंड में हो सकता है। इटली में हुए लाइव इवेंट के दौरान ब्रे वायट को चोट लगी थी, तभी से वो टीवी से बाहर हैं। न्यू डे टीम कुछ दिनों बाद सबसे ज्यादा दिनों तक टैग टीम चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लेगी। वायट फैमिली न्यू डे को पहले ही चेतावनी दे चुकी है। अगर न्यू डे अपना टाइटल गवाएगी तो उम्मीद है कि रिकॉर्ड बनाने के बाद ही ऐसा होगा।