स्मैकडाउन के तीसरे और उनके इस साल के आखिरी पे पर व्यू TLC में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ने रायनो और हीथ स्लेटर को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उनकी जीत के बाद WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एलान किया कि वायट फैमिली फ्रीबर्ड रूल के तहत अपना टैग टीम टाइटल डिफेंंड करेगी। वायट फैमिली के पुराने सदस्य ल्यूक हार्पर का टाइटल दिलाने में खासा योगदान रहा था। फ्रीबर्ड रूल को लेकर बातें वायट फैमिली के मैच के बाद सैगमेंट की वजह से सामने आई थी। जहां ब्रे वायट औऱ रैंडी ऑर्टन दोनों ने चैंंपियनशिप ल्यूक हार्पर को दी हुई थी। फ्रीबर्ड रूल WWE हॉल ऑफ फेमर्स द फैबुलस फ्रीबर्ड्स द्वारा लाया गया था। इस नियम के मुताबिक, "कोी भी टीम जिसके पास टाइटल है, वो अपनी टीम के किसी भी साथी को कभी भी टाइटल डिफेंड करने का मौका दे सकती है"। हालांकि WWE द्वारा खबर सामने के बाद अब ल्यूक हार्पर भी स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन बन गए हैं, अभी उन्होंने किसी भी टाइटल मैच में हिस्सा नहीं लिया है। हार्पर, रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट में से किसी एक के साथ मिलकर टाइटल डिफेंड कर सकते हैं। एरिक रॉवन अभी चोट की वजह से बाहर हैं। ऐसे में वायट फैमिली का हिस्सा होने के बावजूद भी उन्हें चैंपियन नहीं माना जाएगा। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट सर्वाइवर सीरीज़ के मैच के स्मैकडाउन की टीम से बचने वाले स्टार्स थे। जिसकी वजह से वजह से अमेरिकन एल्फा के खिलाफ मैच मिला, जिसे जीतकर वो टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने।
TLC पे-पर-व्यू में वायट फैमिली ने स्मैकडाउन के चैंपियन हीथ स्लेटर और रायन को हराया और टाइटल अपने नाम किया।