Wyatt Sick6 First Loss WWE: WWE Raw में इस हफ्ते Wyatt Sick6 को तगड़ा झटका लगा। बता दें, Wyatt Sick6 फैक्शन का फाइनल टेस्टामेंट और द मिज़ से सामना हुआ। यह पहला मौका है जब अंकल हाउडी (Uncle Howdy) ने Wyatt Sick6 मेंबर्स के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा। बता दें, इन दोनों फैक्शंस के बीच काफी लंबे समय से फिउड देखने को मिल रहा है। एक मौके पर Wyatt Sick6 ने मिज़ का किडनैप भी कर लिया था। इसके बाद उन्होंने सुधरने का नाटक किया था और फाइनल टेस्टामेंट के साथ मिलकर धोखे से अंकल हाउडी के फैक्शन पर अटैक कर दिया था।
बता दें, Wyatt Sick6 vs फाइनल टेस्टामेंट-द मिज़ इस हफ्ते Raw में हुआ पहला मैच था। इस मुकाबले की शुरूआत ब्रॉल के जरिए हुई थी। मैच में दोनों फैक्शंस में मौजूद सुपरस्टार्स एक-दूसरे की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे। वहीं, स्कार्लेट ने दखल देकर फाइनल टेस्टामेंट की मदद करने की कोशिश की थी। इसके बाद निकी क्रॉस ने आकर उन्हें सबक सिखाया था। वहीं, मुकाबले के अंतिम पलों में द मिज़ ने अंकल हाउडी को कैरियन क्रॉस को सिस्टर एबीगेल देने से रोका।
इसके बाद हाउडी ने मिज़ को मैंडिबल क्लॉ लगा दिया। हालांकि, तभी पॉल एलरिंग ने चौंकाने वाली वापसी करके Wyatt Sick6 लीडर की आंखों में पाउडर झोंक दी। इससे कैरियन के लिए काम आसान हो गया और उन्होंने अंकल हाउडी को फाइनल प्रेयर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। यह ना केवल Wyatt Sick6 की पहली हार है बल्कि हाउडी उर्फ बो डैलस 5 सालों बाद पिन हुए हैं।
WWE Raw में पॉल एलरिंग ने अंकल हाउडी से अपना बदला लिया
पॉल एलरिंग काफी लंबे समय से WWE टीवी से दूर थे। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि अंकल हाउडी ने Raw के एक एपिसोड में एलरिंग को मैंडिबल क्लॉ में जकड़कर उनकी हालत खराब कर दी थी। पॉल की यह हालत द मिज़ को बचाने के चक्कर में हुई थी। पॉल एलरिंग ने इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद इसी चीज का अंकल हाउडी से बदला लिया। हालांकि, ऐसा करके एलरिंग ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और वो एक बार फिर हाउडी के निशाने पर आ चुके हैं।