हाल ही में GFW की वीकली टेलीकॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सोंजय दत्त, लो की और ट्रेवर ली से फोन पर बातचीत हुई, जहां हर जगह से पत्रकारों ने उनसे प्रोफेशनल रैसलिंग और एक्स डिविजन के बारे में चर्चा की। Wrestlezone के निक हौसमैन ने सोंजय दत्त से यह सवाल पूछा कि क्या WWE द्वारा जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाने के बाद ही आपको इंडिया में रैसलिंग करते हुए अपने ही देश में चैंपियन बनाने का फैसला लिया गया। दत्त ने कहा कि GFW के प्लान WWE से काफी पहले ही ले लिया गया था और हमारा विजन इंडिया में काफी समय से है। टेक्निकली देखा जाए, तो जिंदर महल सोंजय दत्त से काफी समय पहले ही चैंपियन बन गए थे। इम्पैक्ट रैसलिंग ने जब इंडिया में शो शूट किया, तो दत्त का इंतजार ख़त्म हुआ और वो चैंपियन बने। इंडिया में बेल्ट जीतने के अलावा दत्त को एक बेहतरीन एक्स डिविजन रैसलर के रूप में देखा जाता है और वो कभी चैंपियन भी नहीं बने थे, इम्पैक्ट ने स्लैमीवर्सरी से पहले 4 शो इंडिया के मंबई शहर में शूट कियाम जहां दत्त ने लो की को हराकर पहली बार टाइटल अपने नाम किया, वो भी अपने देश में। उसी वक़्त जिंदर महल भी WWE चैंपियन थे, इसी वजह से उनसे यह सवाल पूछा गया। दत्त ने कहा, हमारा इंडिया जाने का प्लान काफी पहले ही बन गया था और हम सबको पता था कि हम इंडिया जा रहे हैं। मुझे पता था कि मैं एक भारतीय हूँ, तो मेरे लिए यह अच्छा मौका था।" दत्त ने यह भी कहा कि भारत जाने का एक मकसद यह भी था कि भारतीय प्रोफेशनल रैसलिंग में भी पैसे लगा सकते हैं और जरुरी नहीं है कि एंटरटेनमेंट के लिए उन्हें मूवी देखने या क्रिकेट देखने ही जाया जाए। दत्त इस समय ट्रेवर ली के साथ प्रोग्राम में हैं और आने वाले हफ़्तों में एक्स डिविजन में यह कहानी और भी दिलचस्प बन गई है।