पूर्व WWE सुपरस्टार एक्स पैक ने WrestlrZone Daily को हाल ही में इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अभी के WWE ट्रेंड के बारे में काफी कुछ बोला। इस दौरान उनसे जब समरस्लैम में शेम-मैकमैहन और केविन ओवंस के संभावित मैच के बारे में सवाल किया गया तो एक्स पैक ने साफ किया कि शेन मैच के लिए तैयार दिख रहे है क्योंकि कुछ हफ्तों पहले जब उन्होंने शेन को देखा तो उनकी फिजिक अच्छी दिखी। इंटरनेट और डर्डी शीट्स बार बार कयास लगा रही है कि स्मैकडाउन लाइव में हुई बहस के बाद शेन मैकमैहन और केविन ओवंस का मैच पीपीवी में रखा जाएगा। फिलहाल समरस्लैम पीपीवी के लिए अभी तक केविन ओवंस के पास कोई चैलेंजर नहीं है जिसको देखने हुए ये स्टोरी बनाई जा सकती है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स के खिलाफ केविन ओवंस का मैच आखिरी हो सकता है। दोनों सुपरस्टार्स की दुश्नमनी को फैंस ने काफी पसंद किया। एक्स पैक के मुताबिक शेन काफी अच्छी शेप में दिख रहे है जिससे वो रिंग रिंटन कर सकते हैं, जबकि रैसलमेनिया 33 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनका शेप ज्यादा बेहतर नहीं था। अगर शेन और केविन का मैच होता है तो शानदार होगा "कुछ दो हफ्तें पहले मैंने शेन को टीवी पर देखा था उस वक्त मैंने बोला था कि ये मैच के लिए तैयार हो रहे हैं, वो अच्छी शेप में लौट रहे हैं जो उनकी रैसलमेनिया में नहीं थी। अगर मैच हुआ तो अच्छा होगा क्योंकि शेन में अब ज्यादा कुछ नहीं बचा है। "
खैर, WWE का साल का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी समरस्लैन अगस्त 20 को ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में होने वाला है। जिसके लिए तैयारियां हो रही है। इस इवेंट का मेवन इवेंट फेटल 4वे मैच होगा जिसमें यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस अपने खिताब को बेली के खिलाफ लड़ेंगी जबकि स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन नेओमी का मैच नटालिया के खिलाफ होगा। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शेमस और सिजेरा को सामना सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के खिलाफ हो सकता है।