सैम रॉबर्ट्स ने इस बात को रिपोर्ट किया है कि सीन वॉल्टमैन के ऊपर लगे सभी आरोपों से बरी कर दिया गया। वॉल्टमैन ने पहले भी इन मामले पर सफाई दी थी कि उन्हें गलत कारणों की वजह से गिरफ्तार किया गया था और वो पूरी तरह से बेकसूर है। सीन वॉल्टमैन एक नामी प्रोफेशनल रैसलर हैं और वो काफी प्रसिद्ध ग्रुप द क्लिक का हिस्सा रहे हैं। वो WWE के सबसे बड़े एरा एटिट्यूड एरा का भी अहम हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कंपनी में रहते हुए कई बड़ी चैंपियनशिप अपने नाम की हैं। इस महीने ही वॉल्टमैन को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था और उनके ऊपर इल्जाम लगा था कि वो ड्रग्स और नशीली दवाई लेकर ट्रैवल कर रहे वॉल्टमैन ने हाल में पॉडकास्ट में कहा कि पुलिस ने गलती से उन्हें गिरफ्तार किया और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। वॉल्टमैन ने पिछले हफ्ते ही पोलिग्राफ टेस्ट दिया और उसे पास भी किया। सैम रॉबर्ट्स ने ट्विटर पर जाकर इस बात की जानकारी दी कि वॉल्टमैन के ऊपर लगे सारे इल्ज़ाम बेबुनियाद है और उन्हें क्लीन चिट मिल गई है। Just heard the DA rejected @TheRealXPac's drug arrest case we talked about on the podcast. It's over & he's cleared. Not surprised! Congrats — Sam Roberts (@notsam) 26 May 2017 वॉल्टमैन ने इसके बारे में कुछ कहा नहीं, लेकिन जल्द ही वो अपने पॉडकास्ट में इस मुद्दे पर बोल सकते हैं। वॉल्टमैन को गिरफ्तार होने से पहले एक रैसलिंग इवेंट में हिस्सा लेना था और वो मैच उनके करियर का आखिरी मैच होने वाला था। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वॉल्टमैन अपने आखिरी मैच के लिए कौनसी डेट चुनते हैं और वो मैच कब और किसके खिलाफ होता है।