WWE फैंस के बीच X-Pac के नाम से मशहूर शॉन वॉल्टमैन ने कंपनी में हील और फेस दोनों ही तरह के किरदार निभाए हैं। X-Pac ने ‘The Tomorrow Show with Kevin Undergaro’ शो में आकर कई सारे मामलों को लेकर अपनी बात रखी और बताया कि क्यों WWE में विलन बनना बहुत मुश्किल काम है। शॉन वॉल्टमैन ने WWE में बतौर बेबीफेस अपना करियर शुरु किया था। रेज रमोन के साथ हुई फाइट की वजह से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। उसके बाद वो हील बन गए और nWo के सदस्य के रूप में काम हील का काम किया। वो WWE मे D-जनरेशन एक्स का हिस्सा बने और उसके बाद X-Pac गिमिक को निभाया। WWE में रहते हुए उन्होंने हील और बेबीफेस के रूप में काम किया। वॉल्टमैन ने काफी अच्छा काम किया था, जब nWo हल्क होगन पर टर्न हो गई थी। वॉल्टमैन ने इस बारे में बोलते हुए कहा, "हील का किरदार निभाते हुए फैंस द्वारा मिलने वाली नेगेटिव एनर्जी को खतरा मानता था। हां, फैंस के रिएक्शन से काफी प्रभाव पड़ता है। 20 हजार से ज्यादा लोग अपने खिलाफ नेगेटिव चीजें बोलते हैं कि आप प्रभावित हो ही जाते हैं"। वॉल्टमैन को अपनी लाइफ में रैसलिंग के बाद ड्रग्स की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब लगता है कि उनकी जिंदगी पटरी पर आ गई है और फिलहाल वो अपने फ्रैंड्स के साथ लगातार पोडकास्ट कर रहे हैं। X-Pac एक संवेदनशील शख्स रहे हैं। ऐसे में हील किरदार निभाने की वजह से उनपर प्रभाव पड़ता है। एरिक बिशफ और स्टैफनी मैकमैहन जैसे स्टार्स ने खुद को हील किरदार बनने के बाद भी काफी अच्छे से बाचाकर रखा है।