एक्स-पैक ने गोल्डबर्ग के इनरिंग नाम के पीछे का कारण बताया

पूर्व WWE सुपरस्टर सीन वोल्टमैन ने पिछले हफ्ते Tomorrow Show में हिस्सा लिया। उन्होंने उस शो में कई मुद्दों के बारे में बात की, जिसमें गोल्डबर्ग का नाम, केंडल जेनर का NWO की टी-शर्ट पहनना जैसे मुद्दे शामिल थे। वॉल्टमैन ने कहा कि WCW निट्रो में जाते हुए गोल्डबर्ग अपने नाम को लेकर सहज नहीं थे। उन्होंने कहा अंत में मैनेजमेंट ने अंत में उनका असली नाम को ही रैसलिंग इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया। सीन वॉल्टमैन एटिट्यूड एरा के जाने माने सुपरस्टार्स में से एक थे। वो WCW और TNA में भी सक्रिय रहे। सीन क्लिक टीम के भी अहम सदस्य थे, उस टीम में उनके अलावा शॉन माइकल्स, स्कॉट हॉल, केविन नैश और ट्रिपल एच सरीके सुपरस्टार्स शामिल थे। शो में जब बात गोल्डबर्ग की WWE में सफर की आई तो, वॉल्टमैन ने कहा कि गोल्डबर्ग ने WCW के साथ शुरुआत की और वो उनके और स्कॉट हॉल की तरफ देख रहे थे। खबर थी कि गोल्डबर्ग, हाइब्रिड नाम से जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने बताया कि गोल्डबर्ग को उनके असली नाम के साथ जाने की ही सलाह दी गई। सीन के मुताबिक अंत में यह नाम उनके काफी काम भी आया। गोल्डबर्ग अब 5 मार्च को फास्टलेन में केविन ओवंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भिड़ते हुए नज़र आएंगे और उसके बाद रैसलमेनिया 33 में उनका मैच ब्रॉक लैसनर के साथ भी होगा। गोल्डबर्ग ने रैसलिंग बिजनेस में अच्छे से डोमिनेट किया और क्राउड़ अभी भी उनके लिए पागल है। जैसे की सीन ने कहा गोल्डबर्ग ने अपने नाम का अच्छे से इस्तेमाल किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications