'मैं एक सिंगल्स चैंपियन जरूर बनूंगा' - फेमस WWE Superstar ने Draft से पहले किया बहुत बड़ा दावा

xavier woods singles champion
फेमस सुपरस्टार ने सिंगल्स चैंपियन बनने का दावा किया

WWE: WWE Draft 2023 कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिससे पहले 36 वर्षीय सुपरस्टार ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) ने चैंपियन बनने का दावा किया है। वुड्स ने एक हालिया स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को चैलेंज किया था, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे।

अब वुड्स ने ट्विटर पर एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो खुद को एक बेहतरीन सिंगल्स परफॉर्मर के रूप में साबित कर चुके हैं और साथ ही नए वर्ल्ड हैवीवेट वर्ल्ड टाइटल का जिक्र करते हुए सिंगल्स चैंपियन बनने का दावा किया।

उन्होंने कहा:

"ट्रिपल एच ने हाल ही में एक नए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल का अनावरण किया है। इसलिए मैं ये कहना चाहता हूं कि ड्राफ्ट में मुझे किसी भी ब्रांड में रखा जाए, मैंने खुद को एक अच्छे परफॉर्मर के रूप में साबित किया है और एक सिंगल्स चैंपियन जरूर बनूंगा। मैं शायद आज या कल चैंपियन ना बन पाऊं, लेकिन एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब मैं सिंगल्स चैंपियन बनूंगा।"

WWE SmackDown में ज़ेवियर वुड्स ने एलए नाइट को हराया था

WWE द्वारा खराब बुकिंग के बावजूद एलए नाइट उन सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं जो फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र हैं। उनकी दुश्मनी हाल ही में ज़ेवियर वुड्स के साथ शुरू हुई थी, जिनके लिए द न्यू डे के मेंबर ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो भी कट किया था। 2 हफ्तों पहले उनका मैच हुआ जिसमें वुड्स जीत दर्ज दर्ज करने में सफल रहे थे।

एक समय पर नाइट बेईमानी से पिन करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रेफरी ने उन्हें देख लिया। दूसरी ओर वुड्स ने भी उसी तरह से पिन किया, लेकिन रेफरी का ध्यान उनपर नहीं गया इसलिए द न्यू डे मेंबर को विजेता घोषित किया गया।

I am so much more than anyone realizes…Tonight on #Smackdown the disrespect stopsWoods vs @RealLAKnight https://t.co/q2F0LPQX61

आपको याद दिला दें कि वुड्स ने एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर 2021 में King of the Ring टूर्नामेंट जीता था, लेकिन ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि वो आज तक कंपनी में कोई सिंगल्स टाइटल नहीं जीत पाए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ड्राफ्ट के बाद वो चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment