न्यू डे कुछ दिन पहले भारत में WWE को प्रमोट करने के लिए आए हुए थे। न्यू डे की तरफ से कोफी किंग्सटन और बिग ई भारत में आए और उन्होंने सबसे लोकप्रिय आईपीएल के प्री शो में हिस्सा भी लिया, जोकि टीवी पर लाइव आया था। हालांकि न्यू डे के तीसरे सदस्य ज़ेवियर वुड्स इस टूर का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वो लोकप्रिय यूट्यूब शो UpUpDownDown के लिए शूट कर रहे थे, जोकि ऑरलैंडो में WWE परफ़ोर्मेंस सेंटर में हुआ। Filmed some hilarious @UpUpDwnDwn episodes at the Performance Center today w/ @ZackRyder @WWEEmberMoon @GREATBLACKOTAKU ? pic.twitter.com/ZN8Y2gzQSY — Austin Creed (@XavierWoodsPhD) 10 May 2017 ज़ेवियर वुड्स एका ऑस्टिन वॉटसन सबसे फेमस टैग टीम के तीसरे मेम्बर है, जिस टीम में बिग ई और कोफी किंग्सटन भी है। न्यू डे WWE इतिहास में सबसे लंबे समय के लिए टैग टीम चैम्पियन रहने वाली टीम हैं। पिछले महीने हुए सुपरस्टार शेकअप के दौरान न्यू डे को स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया और कोफी किंग्सटन के पूरी तरह से फिट होते ही वो ब्लू ब्रांड में डैब्यू करेंगे। कोफी जो इस समय चोट से रिकवर कर रहे हैं, वो बिग ई के साथ भारत आए और WWE ब्रांड को अच्छे से प्रमोट किया। ज़ेवियर वुड्स न्यू डे का अहम हिस्सा है, लेकिन UpUpDownDown की शूटिंग के कारण इस टूर का हिस्सा नहीं बन पाए। ज़ेवियर वुड्स, एम्बर मून, ब्रैन विलियम्स और जैक रायडर के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे । कोफी किंग्सटन को WWE मेडिकल टीम अगले कुछ हफ्तों में लड़ने के लिए सर्टिफिकेट दें सकती है, जिसके बाद न्यू डे स्मैकडाउन लाइव में अपना डैब्यू करेंगे।