WWE Raw में मिली चैंपियनशिप मैच में हार, फिर फूटा गुस्सा; जल्द होगा ब्रेकअप? 

WWE Raw, Xavier Woods, Kofi Kingston, New Day,
WWE Raw में न्यू डे का टूटना तय लग रहा है (Photo: WWE.com)

Xavier Woods And Kofi Kingston Team Break Up: WWE Raw में इस हफ्ते बड़े चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में दो दोस्तों ने मिलकर हील टीम का सामना किया। यह जे़वियर वुड्स (Xavier Woods) और कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) हैं जिन्हें रेड ब्रांड में जजमेंट डे के खिलाफ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का ब्रेकअप होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।

बता दें, कोफी किंग्सटन ने कुछ हफ्ते Raw में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के लंबे समय से वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड नहीं किए जाने को लेकर आवाज उठाई थी। फिन और जेडी ने इस हफ्ते Raw में ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन के खिलाफ ही अपना पहला टाइटल डिफेंस किया। वुड्स ने इस मैच के अंतिम पलों में मैकडॉना को एल्बो ड्रॉप देकर पिन किया था लेकिन रेफरी के रिंग के बाहर होने की वजह से पिन काउंट नहीं हो पाया। इससे हील स्टार्स को वापसी करने का मौका मिल गया था।

इसके बाद जेडी मैकडॉना ने फिन बैलर को चतुराई से टैग देने के बाद ज़ेवियर वुड्स को स्लीपर होल्ड में जकड़ लिया था। जल्द ही, फिन ने वुड्स को कू डी ग्रा देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी। इस हार के बाद ज़ेवियर का गुस्सा फूट पड़ा और वो कोफी किंग्सटन को रिंग में अकेले छोड़कर चले गए। इसके बाद वुड्स बैकस्टेज जाकर उनके मैच के दौरान रिंगसाइड पर नज़र आने के लिए LWO से बहस करते हुए दिखाई दिए। यही नहीं, उन्होंने कोफी किंग्सटन से इस चीज़ को लेकर भी नाराजगी जताई कि उन्होंने LWO के मैच के दौरान नज़र आने के बारे में उन्हें पहले क्यों नहीं बताया था।

क्या WWE Raw में ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन की दोस्ती का अंत होने वाला है?

कैरियन क्रॉस ने ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन के रिश्ते में फूट डाली थी। मौजूदा समय में ज़ेवियर और कोफी के रिश्ते में दरार काफी बढ़ चुकी है। ऐसा लग रहा वुड्स अब किंग्सटन के साथ टीम जारी नहीं रखना चाहते हैं। इस वजह से संभव है कि जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम टूटते हुए देखने को मिल सकती है। ज़ेवियर वुड्स Raw के किसी एपिसोड के दौरान कोफी किंग्सटन पर हमला करते हुए हील टर्न ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now