WWE सुपरस्टार जेवियर वुड्स ने मंडे नाइट लाइव इवेंट के दौरान लगी चोट पर अपडेट दिया है। हालांकि पहले बताया जा रहा है थी कि वुड्स की चोट गंभीर हो सकती है। फिलहाल अभी जेवियर वुड्स ठीक है और अपनी चोट पर खुद अपडेट दे रहे रहे हैं। जेवियर वुड्स को लाइव इवेंट में द उसोज और ब्रीजांगो के खिलाफ मैच में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें बैकस्टेज मेडिकल ट्रिटमैंट दिया गया। उस वक्त वुड्स की चोट काफी गंभीर लग रही थी।
चोट की खबर तब पूरी तरह सामने आई जब वुड्स बैकस्टेज बैसाखियों के साथ चलते हुए दिखे। लाइव इवेंट में चोट के बाद वुड्स ने स्मैकडाउन में दस्तक नहीं दी थी। जेवियर वुड्स का इस मंगलवार बैकस्टेज मेडिकल टेस्ट हुआ। जिसके बाद WWE ने इसकी पुष्टि की। वुड्स ने ट्विटर पर बताया कि वो ड्रैगन कोन फेस्ट में शिरकत करेंगे।
खैर, पूर्व टैग टीम चैंपियन जेवियर वुड्स की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें चोट के कारण उन्हें कुछ वक्त के लिए रैसलिंग से दूर रहना होगा। जेवियर की कब वापसी होने वाली है अभी तक इसकी जानाकारी सामने नहीं आई है। जेवियर वुड्स ने रॉ में रहते हुए टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था जबकि ब्लू ब्रांड में आने के बाद द न्यू डे में रहते हुए वुड्स टैग टीम टाइटल को जीता था।