WWE हैल इन ए सेल में न्यू डे का मुकाबला द उसोज के खिलाफ ब्लू ब्रांड की चैंपियनशिप के लिए हुआ। हालांकि न्यू डे अपने टाइटल को नहीं बचा पाए और द उसोज नए चैंपियन बनकर सामने आए। इस मैच को हैल इन ए सेल का बेहतरीन मैच बताया जा रहा है। द न्यू डे और द उसोज की दुश्मनी को काफी पसंद किया जा रहा था, जिसके बाद कोफी, जेवियर और बिग ई ने द उसोज को हैल इन ए सेल के अंदर के लिए चैलेंज किया। ये पहला मौका है जब हैल इन ए सेल में पहली बार टैग टीम चैंपियनशिप मैच को रखा गया। ये मैच काफी जबरदस्त हुआ जिसको फैंस द्वारा पसंद किया गया।
द उसोज मे मैच को जेवियर वुड्स को पिन करके जीता। पहले वुड्स को द उसोज ने केंडो स्टिक्स वार किया उसके बाद चेयर रखकर अपना फिनिशिंग मूव फ्रॉग स्पलैश मार दिया और जीत हासिल की। वहीं अपनी हार के बाद सुपरस्टार जेवियर वुड्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
जेवियर वुड्स ने हार का दोष खुद के ऊपर लिया है। खैर, बिना टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट के न्यू डे को देखना काफी अजीब लगने वाला है। हालांकि अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि स्मैकडाउन लाइव में अब टैग टीम के लिए क्या स्टोरीलाइन आगे बढ़ाती है।