न्यू डे की टीम को झटका लगा है। सिडनी में हुए लाइव इवेंट के दौरान जेवियर वुड्स को चोट लग गई। न्यू डे का मैच स्मैकडाउऩ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द रिवाइवल के साथ हुआ था। दरअसल जब जेवियर वुड्स रोप पर जब मैच के दौरान मूव मारने गए तो उनके बाएं पांव में चोट लग गई। रेफरी ने इस दौरान एक्स का निशान बनाकर इस बारे में सूचित किया। ये साइन रेफरी द्वारा तब प्रयोग किया जाता है जब किसी रेसलर को सीरियस इंजरी हो जाती है। और उसे मेडिकल की जरूरत होती है। यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस ने टीम बनाईमैच के बीच में ही जेवियर वुड्स बैकस्टेज चले गए। और फिर बिग ई ने रिवाइवल के दोनों सुपरस्टार का सामना किया। @bryanalvarez ref threw up the X for xavier woods in wwe sydney, seemed badly hurt pic.twitter.com/cjWPOxKxa4— vince (@lauharrier) October 21, 2019जेवियर वुड्स को कितनी गहरी चोट लगी है इस बारे में अभी कुछ पता नहीं है। लेकिन वुड्स ने इसके बारे में ट्विटर पर जानकारी दी। Sorry #WweSydney pic.twitter.com/qawAmenlq3— Austin Creed (@XavierWoodsPhD) October 21, 2019साल 2019 में जेवियर वुड्स और बिग ई का करियर कोफी के आस-पास ही घूमा है। रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर कोफी ने ग्यारह साल बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप हासिल की थी। इसमें जेवियर वुड्स और बिग ई का भी बड़ा रोल था। बिग ई और जेवियर वुड्स ने टैग टीम के तौर पर हमेशा अच्छा काम किया है। और कोफी का अभी तक सिंगल रन ही चल रहा था। न्यू डे की टीम WWE में काफी प्रसिद्ध है। इनका जैसा काम शायद ही किसी ने किया हो। तीनों काफी एंटरटेनमेंट फैंस को करते हैं। और तीनों ने रिंग में भी काफी धमाल किया है। जेवियर वुड्स की चोट चिंता का विषय है। WWE ने भी इस बारे में कोई बयान अभी तक नहीं दिया है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं