जापानी प्रो रैसलर और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट योशीहिरो टाकायामा को कुछ महीने पहले रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी थी। अब खबरें सामने आ रही हैं कि उन्हें हालत ज्यादा बेकार हो गई है और उन्हें लकवा मार गया है। टाकायामा अपने हार्डकोर एक्शन के लिए फैंस के बीच फेमस रहे हैं। अपने करियर के दौरान वो जापान की ज्यादा रैसलिंग प्रमोशन ऑल जापान प्रो रैसलिंग, न्यू जापान प्रो रैसलिंग प्रो रैसलिंग NOAH का खास हिस्सा रहे हैं। वो दूसरे ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप, GHC हैवीवेट चैंपियनशिप और ट्रिपल क्राउन हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की हैं। 50 साल का टाकायामा एक पूर्व रग्बी खिलाड़ी भी रह चुके हैं और उनका MMA में रिकॉर्ड 1-4 का रहा है। PRIDE 21 में डॉन फायर के खिलाफ हुई उनकी फाइट को फॉक्स स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा "Best Damn 50 Beatdowns" में पहला स्थान दिया गया था। इस साल DDT प्रो रैसलिंग रोस्टर में टाकायामा ने डैनशोकू डीनो के साथ मिलकर KO-D टैग टीम चैंपियनशिप जीती। उनकी चोट के कारण 9 मई 2017 को उनसे टाइटल छीन लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनसैट फ्लिप मूव की वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। टाकायामा ने कई रैसलिंग प्रमोशन में ढेरों चैंपियनशिप अपने नाम की। जिनमें IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप, IWGP टैग टीम चैंपियनशिप, NWF हैवीवेट चैंपियनशिप जैसे खिताब शामिल हैं। उन्हें साल 2002 में प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटेड 500 द्वारा दुनिया के 27वें सबसे अच्छे रैसलर के रूप में जगह दी गई थी।