Famous celebrity bids WWE goodbye: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) में नजर आए स्पीड ने हमेशा के लिए कंपनी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने फैंस को भी खास संदेश दिया है। दरअसल, ब्रॉन ब्रेकर ने रंबल मैच के दौरान स्पीड को अपने खतरनाक स्पीयर से तहस-नहस कर दिया था। इसके बाद उन्होंने यू-ट्यूब स्टार को एलिमिनेट भी कर दिया था।
स्पीड को Royal Rumble मैच में एंट्री करने का मौका तब मिला था जब कार्मेलो हेज के हमले के कारण अकीरा टोज़ावा मुकाबले में एंट्री नहीं कर सकते थे। ट्रिपल एच ने उन्हें एकदम से जाने के लिए कहा और वह आठवें नंबर पर नज़र आए थे। उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर ओटिस को बाहर का रास्ता दिखाया था। उनकी खुशी ज्यादा देर नहीं चल पाई क्योंकि ब्रॉन ने ही स्पीयर के जरिए पहले आईशोस्पीड को धराशाई किया और फिर टॉप रोप से बाहर फेंक दिया था। ओटिस ने उन्हें पकड़ा और फिर अनाउंसर डेस्क के पीछे फेंककर एलिमिनेट कर दिया था। उनकी हालिया यूट्यूब स्ट्रीम पर एक फैन ने WWE के बारे में पूछा और उन्होंने चौंकाने वाला ऐलान करते हुए कहा
"मैं कभी भी WWE में वापस नहीं जा रहा हूं। वह असली खतरनाक चीज है।"
आप उनकी बातचीत यहां देख सकते हैं:
WWE Royal Rumble 2025 में स्पीड को आने का न्योता ट्रिपल एच ने दिया था
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने कुछ समय पहले स्पीड को कॉल किया था। उन्होंने यूट्यूब सेंसेशन को Royal Rumble 2025 में नजर आने का न्योता दिया था। इसके चलते जब यह सेलिब्रिटी शो में आए तो उन्होंने काफी सारे बैकस्टेज इंटरव्यू किए थे। Royal Rumble मैच में हुई स्थिति के चलते आईशोस्पीड बाद में बैकस्टेज नजर आए थे जहां उनकी गर्दन पर पट्टी बंधी हुई थी जबकि वह थोड़े से परेशानी में नजर आ रहे थे। उन्होंने बाद में दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वह और ट्रेनिंग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जिस तरह से रोमन रेंस, डॉमिनिक मिस्टीरियो, रे मिस्टीरियो और मार्क हेनरी का नाम लिया है उसके चलते क्या अगले साल भी वह दिखाई देंगे या नहीं। स्पीड ने कहा कि वो रोमन रेंस को एलिमिनेट करेंगे।