Logan Paul: WWE इस समय सर्वाइवर सीरीज़ वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) की तैयारियों में व्यस्त है, लेकिन इसी महीने कंपनी ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) प्रीमियम लाइव इवेंट का भी आयोजन किया, जिसमें लोगन पॉल (Logan Paul) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।रोमन और पॉल ने शानदार मैच लड़ते हुए फैंस का खूब मनोरंजन किया, लेकिन इस दौरान यूट्यूब स्टार अपने पैर को चोटिल कर बैठे थे। अब लोगन ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी चोट पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा:"मैं अपने घुटनों को चावलों की मदद से सेंक रहा हूं, ये तरीका कारगर भी है। मैं Sports Rehab में रोज फ़िजिकल थेरेपी प्रक्रिया से गुजर रहा हूं। मैं पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और ऐसा लगता है जैसे कुछ समय बाद ही WWE में वापसी के लिए तैयार हो जाऊंगा।"#)WWE स्टार लोगन पॉल ने दिखाया अपना एक्शन फिगरलोगन पॉल ने इसी साल WrestleMania 38 में द मिज़ के साथ टीम बनाकर अपना इन-रिंग डेब्यू किया था, जहां उन्हें डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो की टीम पर जीत मिली थी, लेकिन जीत के कुछ ही पलों बाद मिज़ ने यूट्यूब स्टार को धोखा देकर उनपर हमला कर दिया था।कुछ महीनों बाद उन्होंने वापसी कर SummerSlam 2022 में मिज़ के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच की मांग की। मिज़ ने कई बार फाइट के ऑफर को ठुकराने के बाद आखिरकार इसे स्वीकार कर लिया। अब लोगन ने एक ट्वीट के जरिए अपने पहले एक्शन फिगर की तस्वीर शेयर की है। ये एक्शन फिगर केवल लोगन पॉल की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा और इसके लिए फैंस को प्री-बुकिंग करनी होगी।।Logan Paul@LoganPaulI GOT MY OWN WWE ACTION FIGURE! 265151178I GOT MY OWN WWE ACTION FIGURE! 😂 https://t.co/JGJLVb9QSMये एक्शन फिगर ऐसा दिख रहा है जैसे लोगन पॉल, WrestleMania 38 में अपने डेब्यू मैच के समय दिख रहे थे। वो फिलहाल रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और अभी के लिए केवल उम्मीद ही की जा सकती है कि वो जल्द स्वस्थ होकर धमाकेदार अंदाज में वापसी करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।