John Cena: पूर्व WWE आईसी चैंपियन जैक रायडर (Zack Ryder) उर्फ मैट कार्डोना (Matt Cardona) ने हाल ही में दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ संभावित मैच के बारे में बात की। बता दें, जॉन सीना को रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना है।Legit Katie | Mrs Mysterio | #TeamJacob@TheLegitKatieSZIt’s Raw after Mania, Cena is doing an open challenge and all of a sudden, you here… "WOO! WOO! WOO! You know it!" It’s Zack Ryder, but not Zack Ryder anymore! It’s Matt Cardona! @TheMattCardona2296It’s Raw after Mania, Cena is doing an open challenge and all of a sudden, you here… "WOO! WOO! WOO! You know it!" It’s Zack Ryder, but not Zack Ryder anymore! It’s Matt Cardona! @TheMattCardona https://t.co/UmjKILx9Yyअधिकतर लोगों का यही मानना है कि सीना इस मैच में थ्योरी से हारकर उन्हें अपनी विरासत सौंप देंगे। हालांकि, कुछ फैंस का यह भी मानना है कि जॉन सीना इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी को हराकर अपने करियर में एक बार फिर यूएस चैंपियन बनेंगे। यही नहीं, हाल ही में एक फैन ने ट्वीट करते हुए आईडिया दिया-"यह WrestleMania के बाद Raw का पहला एपिसोड है। जॉन सीना यूएस ओपन चैलेंज देते हैं और जैक रायडर उनके ओपन चैलेंज का जवाब देते हैं। जैक रायडर नहीं बल्कि मैट कार्डोना।"Matt Cardona@TheMattCardona@TheLegitKatieSZ Place would explode. And that’s a fact. Lol.47413@TheLegitKatieSZ Place would explode. And that’s a fact. Lol.मैट कार्डोना को यह आईडिया काफी पसंद आया और उन्होंने जल्द ही, इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि ऐसा होने की स्थिति में लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।WWE में जॉन सीना vs मैट कार्डोना के संभावित मैच को लेकर फैंस ने क्या दी प्रतिक्रिया?WWE ने साल 2020 में मैट कार्डोना को कंपनी से रिलीज़ कर दिया था। इसके बाद मैट कार्डोना ने इंडीपेंडेट सर्किट में बेहतरीन काम किया और इस वजह से उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है। इन फैंस ने हाल ही में जॉन सीना vs मैट कार्डोना के संभावित मैच को लेकर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।scott ouellette@scottyoilers@TheLegitKatieSZ @TheMattCardona Rumor has it, he will be returning that night.1@TheLegitKatieSZ @TheMattCardona Rumor has it, he will be returning that night. https://t.co/aTd86SetzQ(यह अफवाह है, और वो उस रात वापसी करेंगे।)Dave Moore@nyisles4091@TheLegitKatieSZ @TheMattCardona This NEEDS to happen@TheLegitKatieSZ @TheMattCardona This NEEDS to happen(यह होना चाहिए।)Captain Salty@JoeyRiot78@TheLegitKatieSZ @TheMattCardona But Cena not gonna be the champ 🤷🏻‍♂️@TheLegitKatieSZ @TheMattCardona But Cena not gonna be the champ 🤷🏻‍♂️(लेकिन सीना चैंपियन नहीं होंगे।)VozaTheVozarian🚫👻@DVDesigns_Art@TheLegitKatieSZ @TheMattCardona Can you imagine? Cena goes on saying "see I told you Austin Theory wasn't ready. I'm looking for someone who's always ready" and his theme hits@TheLegitKatieSZ @TheMattCardona Can you imagine? Cena goes on saying "see I told you Austin Theory wasn't ready. I'm looking for someone who's always ready" and his theme hits(क्या आप कल्पना कर सकते हैं? अगर सीना कहें कि "मैंने कहा था कि ऑस्टिन थ्योरी तैयार नहीं थे। मैं किसी ऐसे की तलाश कर रहा हूं जो कि हमेशा तैयार रहे" और उसी वक्त उनका (मैट कार्डोना) का थीम सॉन्ग बजे।)गौर करने वाली बात यह है कि जॉन सीना और मैट कार्डोना के बीच अंतिम मैच एक ओपन चैलेंज ही था। बता दें, 25 मई 2015 को हुए Raw के एपिसोड में मैट कार्डोना ने जॉन सीना के ओपन चैलेंज का जवाब दिया था लेकिन मैट यह मैच हार गए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।