"लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा" - पूर्व WWE Superstar ने John Cena के खिलाफ संभावित मैच को लेकर दिया बड़ा बयान 

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena: पूर्व WWE आईसी चैंपियन जैक रायडर (Zack Ryder) उर्फ मैट कार्डोना (Matt Cardona) ने हाल ही में दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ संभावित मैच के बारे में बात की। बता दें, जॉन सीना को रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना है।

अधिकतर लोगों का यही मानना है कि सीना इस मैच में थ्योरी से हारकर उन्हें अपनी विरासत सौंप देंगे। हालांकि, कुछ फैंस का यह भी मानना है कि जॉन सीना इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी को हराकर अपने करियर में एक बार फिर यूएस चैंपियन बनेंगे। यही नहीं, हाल ही में एक फैन ने ट्वीट करते हुए आईडिया दिया-

"यह WrestleMania के बाद Raw का पहला एपिसोड है। जॉन सीना यूएस ओपन चैलेंज देते हैं और जैक रायडर उनके ओपन चैलेंज का जवाब देते हैं। जैक रायडर नहीं बल्कि मैट कार्डोना।"

मैट कार्डोना को यह आईडिया काफी पसंद आया और उन्होंने जल्द ही, इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि ऐसा होने की स्थिति में लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

WWE में जॉन सीना vs मैट कार्डोना के संभावित मैच को लेकर फैंस ने क्या दी प्रतिक्रिया?

WWE ने साल 2020 में मैट कार्डोना को कंपनी से रिलीज़ कर दिया था। इसके बाद मैट कार्डोना ने इंडीपेंडेट सर्किट में बेहतरीन काम किया और इस वजह से उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ चुकी है। इन फैंस ने हाल ही में जॉन सीना vs मैट कार्डोना के संभावित मैच को लेकर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

(यह अफवाह है, और वो उस रात वापसी करेंगे।)

(यह होना चाहिए।)

(लेकिन सीना चैंपियन नहीं होंगे।)

(क्या आप कल्पना कर सकते हैं? अगर सीना कहें कि "मैंने कहा था कि ऑस्टिन थ्योरी तैयार नहीं थे। मैं किसी ऐसे की तलाश कर रहा हूं जो कि हमेशा तैयार रहे" और उसी वक्त उनका (मैट कार्डोना) का थीम सॉन्ग बजे।)

गौर करने वाली बात यह है कि जॉन सीना और मैट कार्डोना के बीच अंतिम मैच एक ओपन चैलेंज ही था। बता दें, 25 मई 2015 को हुए Raw के एपिसोड में मैट कार्डोना ने जॉन सीना के ओपन चैलेंज का जवाब दिया था लेकिन मैट यह मैच हार गए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।