Create

WWE सुपरस्टार ज़ैक रायडर की घुटने की सर्जरी होगी

हाइप ब्रोस WWE की काफी एनर्जैटिक टैग टीम में से एक है। इस टीम की शुरुआत NXT से हुई थी। जिसकी मदद से रायडर के गिरते हुए करियर को फायदा हुआ था और राउली के काम की वजह से उनकी कंपनी में अच्छी उपस्थिति दर्ज हुई। हाइप ब्रोस की टीम कई मौकों पर टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के करीब पहुंची, लेकिन वो नाकाम रहे। मोजो राउली के WWE ड्राफ्ट के बाद स्मैकडाउन लाइव में आ जाने पर हाइप ब्रोस की टीम को बनाया गया। इस टीम को कई मौकों पर छोटी-मोटी कामयाबी मिली है। हाल ही में स्मैकडाउन पर हुए टैग टीमों के बैटल रॉयल में हाइप ब्रोस टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। दुर्भाग्यवश जैक रायडर को मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई। रायडर ने ट्विटर पर घोषणा की कि उनकी घुटने की सर्जरी होगी।

(आज मेरे सर्जरी हो रही है। किसी भी चीज के होने के पीछ एक कारण होता है, रैसलमेनिया 32 तो बस एक शुरुआत थी) मोजो राउली ने जैक रायडर के ट्वीट के बाद खुद ट्वीट किया।

(गुडलक भाई, तुम्हारे आने तक मैं टीम की कमान संभालूंगा) WWE के डॉक्टर क्रिस रॉबिनसन ने जैक रायडर की चोट पर कहा था, "हमें लगता है कि उनकी नीकैप में चोट लगी है। हम उनके घुटने की MRI करवाएंगे"। रैसलमेनिया 32 के बाद हाइप ब्रोस के जैक रायडर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की रेस में डाल दिया गया था। रैसलमेदनिया 32 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए लैडर्स मैच में जीत रायडर की हुई थी। हाइप ब्रोस के नंबर 1 कंटैंडर बनने के बाद उनकी मुसीबतें शुरु ही हुई थी क्योंकि नई वायट फैमिली WWE की सबसे डॉमिनेंट टीमों में से एक है। फैंस जल्द से जल्द जैक रायडर की रिकवरी के बारे में सोच रहे होंगे। रायडर ने ट्वीट कर इच्छा जताई है कि उनकी गैरमौजूदगी में मोजो राउली और कर्ट हॉकिंस टीम बना लें, ये इच्छा उन्होंने ट्वीट कर जाहिर की।

(मेरी गैरमौजूदगी में मोजो राउली और कर्ट हॉकिंस को टीम बना लेनी चाहिए)

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment