टॉकिंग स्मैक में रैने यंग और डेनियल ब्रायन ने जैक रायडर की चोट के बार में जिक्र किया। WWE.com के मुताबकि पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जैक रायडर को स्मैकडाउन में हुए बैटल रॉयल टैग टीम चैंपियनशिप नंबर #1 कंटैंडर मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी।
WWE डॉक्टर क्रिस रॉबिनसन का मानना है कि " जैक का नीकैप चोटिल हो गया है, हम जैक का MRI करेंगे उसके बाद पूरी तरह से चोट समझ आएगी। तब पता लगेगा की चोट कितनी गंभीर है" "हालांकि जैक को कुछ दिनों के लिए रिहैब में रहना होगा, अगर चोट काफी गंभीर हई तो उबरने में वक्त लग सकता है" WWE.com के अनुसार रायडर मैच के तुरंत बाद ट्रेनर रुम मेें चल गए थे जिसके बाद वो बैसाखियों के सहारे पर हैं।
BREAKING: @ZackRyder suffers knee injury in #BattleRoyal on #SDLive. https://t.co/e5smcFoQFj pic.twitter.com/VXjb5dJ1Bd
— WWE (@WWE) December 14, 2016
हाइप ब्रोस को एक अच्छा मंच मिला है। वायट से लड़ना जैक के लिए रैसलमेनिया 32 के बाद एक अच्छा मौका है, वहीं मोजो को डेब्यू के बाद इतना बड़ा मैच मिल रहा है। हाइप ब्रोस ने पिछले हफ्तें द एस्सेंशन को मात दी थी । जिसके बाद उन्होंने अपने इरादें साफ कर दिए थे कि वो वायट फैमिली को हरा कर टैग टीम चैंपियन बनना चाहते हैं। खैर, देखना दिलचस्प होगा कि अब WWE हाइप ब्रोस और वायट फैमिली के साथ के लिए क्या प्रोग्राम तय करता है जबकि जैक राइयर चोटिल है