स्मैकडाउन में लगी जैक रायडर को गंभीर चोट

Ankit

टॉकिंग स्मैक में रैने यंग और डेनियल ब्रायन ने जैक रायडर की चोट के बार में जिक्र किया। WWE.com के मुताबकि पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जैक रायडर को स्मैकडाउन में हुए बैटल रॉयल टैग टीम चैंपियनशिप नंबर #1 कंटैंडर मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी।

youtube-cover

WWE डॉक्टर क्रिस रॉबिनसन का मानना है कि " जैक का नीकैप चोटिल हो गया है, हम जैक का MRI करेंगे उसके बाद पूरी तरह से चोट समझ आएगी। तब पता लगेगा की चोट कितनी गंभीर है" "हालांकि जैक को कुछ दिनों के लिए रिहैब में रहना होगा, अगर चोट काफी गंभीर हई तो उबरने में वक्त लग सकता है" WWE.com के अनुसार रायडर मैच के तुरंत बाद ट्रेनर रुम मेें चल गए थे जिसके बाद वो बैसाखियों के सहारे पर हैं।

हाइप ब्रोस को एक अच्छा मंच मिला है। वायट से लड़ना जैक के लिए रैसलमेनिया 32 के बाद एक अच्छा मौका है, वहीं मोजो को डेब्यू के बाद इतना बड़ा मैच मिल रहा है। हाइप ब्रोस ने पिछले हफ्तें द एस्सेंशन को मात दी थी । जिसके बाद उन्होंने अपने इरादें साफ कर दिए थे कि वो वायट फैमिली को हरा कर टैग टीम चैंपियन बनना चाहते हैं। खैर, देखना दिलचस्प होगा कि अब WWE हाइप ब्रोस और वायट फैमिली के साथ के लिए क्या प्रोग्राम तय करता है जबकि जैक राइयर चोटिल है

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications