John Cena: जॉन सीना (John Cena), WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और इन दिनों अपने हॉलीवुड मूवी प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त रहते हैं। मगर अब कंपनी के एक पूर्व सुपरस्टार ने उनके खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई है।एक फैन ने हाल ही में 11 साल पहले Raw में जॉन सीना की जैक रायडर पर जीत का जिक्र किया। इस ट्वीट के जवाब में रायडर ने कहा कि उन्हें जॉन के साथ रीमैच लड़कर बहुत खुशी होगी। उन्होंने लिखा:"मैं जॉन सीना से दोबारा लड़ना पसंद करूंगा।"Matt Cardona@TheMattCardonaI’d love a rematch. twitter.com/seanryder27/st…Sean Ryder@SeanRyder2711 years ago today on Raw from Tampa,FL @JohnCena def. @TheMattCardona.110711 years ago today on Raw from Tampa,FL @JohnCena def. @TheMattCardona.I’d love a rematch. twitter.com/seanryder27/st…आपको याद दिला दें कि रायडर को साल 2021 में WWE ने रिलीज़ करने का फैसला लिया था और इसी के साथ उनका कंपनी के साथ 15 सालों से चला आ रहा सफर भी समाप्त हुआ। इस प्रमोशन में काम करते हुए वो आईसी और यूएस चैंपियन भी रहे। इसके अलावा वो 2 बार Raw टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं।विंस रूसो ने WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी मैच पर प्रतिक्रिया दीपिछले कई महीनों से खबरें सामने आ रही हैं कि WrestleMania 39 में जॉन सीना का ऑस्टिन थ्योरी से मैच हो सकता है, जो मौजूदा WWE यूएस चैंपियन हैं। Sportskeeda के The Wrestling Outlaws शो में विंस रूसो ने जॉन vs थ्योरी WrestleMania मैच पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:"मुझे उम्मीद है कि ये मैच नहीं होगा। इस मैच से जॉन एक बॉक्स ऑफिस स्टार से निचले दर्जे के मूवी स्टार बन जाएंगे। ये मैच थ्योरी के लिए फायदेमंद रह सकता है, लेकिन फैंस शायद ही इसे देखना चाहते हैं।"Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleWhich of John Cena's many Championship reigns is your favourite?32126Which of John Cena's many Championship reigns is your favourite? https://t.co/LRjc6UL8qIजैसा कि हमने आपको बताया कि थ्योरी मौजूदा यूएस चैंपियन हैं, जिसे जॉन सीना भी अपने करियर में कई बार जीत चुके हैं। इस टाइटल को उन्होंने Survivor Series WarGames के ट्रिपल थ्रेट मैच में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को हराकर जीता था।लोगन पॉल भी उन उभरते हुए स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई है। लोगन, कुछ हफ्तों पहले Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।