Zelina Vega Wins Championship: WWE SmackDown के एपिसोड में फेमस सुपरस्टार ने सालों का सूखा खत्म किया और आखिर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। यह स्टार और कोई नहीं, बल्कि ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) हैं। वेगा ने चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) की बादशाहत खत्म की और नई विमेंस यूएस चैंपियन बन गईं। फैंस को उनकी जीत बेहद पसंद आई।
चेल्सी ग्रीन और ज़ेलिना वेगा के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते SmackDown में वेगा ने नॉन टाइटल मुकाबले में चेल्सी ग्रीन को हरा दिया था। इसी वजह से SmackDown के हालिया शो में दोनों के बीच विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह मैच ठीक साबित हुआ।
पाइपर निवेन और एल्बा फायर ने दखल देने और अपनी साथी चेल्सी ग्रीन की मदद करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहीं। रेफरी ने उन्हें देख लिया और फिर बैकस्टेज भेज दिया। रिंग में ग्रीन ने वेगा पर अटैक किया। हालांकि, अचानक ज़ेलिना ने चेल्सी पर अपना फिनिशर कोड रेड लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के चलते वेगा नई विमेंस यूएस चैंपियन बनने में सफल हो गईं।
चेल्सी ग्रीन ने Saturday Night's Main Event में मीचीन को हराकर विमेंस यूएस टाइटल जीता था। वो इतिहास की पहली विमेंस यूएस चैंपियन थीं और अब वेगा उनकी बादशाहत खत्म करके दूसरी टाइटल होल्डर बनी हैं। ज़ेलिना ने मैच से पहले ही बैकस्टेज दावा किया था कि वो चैंपियन बनेंगी और इसमें वो सफल भी रहीं।
WWE में ज़ेलिना वेगा का सालों का सूखा खत्म हुआ
ज़ेलिना वेगा ने 2017 में WWE में कदम रखा था। उन्होंने मैनेजर के तौर पर अपने रन की शुरुआत की थी और बाद में रेसलर के रूप में भी काम किया। वेगा को 2020 में रिलीज कर दिया गया था लेकिन अगले ही साल उनकी वापसी भी हो गई। वेगा को WWE में डेब्यू किए 8 साल हो गए थे लेकिन अब तक उन्होंने अपने करियर में कोई सिंगल्स टाइटल नहीं जीता था। आखिर SmackDown के हालिया शो में यह सूखा खत्म हुआ और ज़ेलिना सिंगल्स चैंपियन बनने में सफल हो गईं। उम्मीद है कि उनका टाइटल रन अच्छा रहेगा।