WWE SmackDown में फेमस Superstar ने जीता धमाकेदार मैच, चैंपियन द्वारा हुए हमले का दिया मुंहतोड़ जवाब

Ujjaval
WWE SmackDown में विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी
WWE SmackDown में विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी

Zelina Vega & Rhea Ripley: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) भी एक्शन में नज़र आईं। उन्होंने एक सिंगल्स मैच में सोन्या डेविल (Sonya Deville) का सामना किया। बाद में SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने आकर वेगा पर हमला किया। हालांकि, जजमेंट डे (Judgment Day) की सुपरस्टार की आखिरी में हालत खराब हो गई।

पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के बाद इंटरव्यू शो के दौरान ज़ेलिना वेगा और सोन्या डेविल के बीच बहस हो गई थी। इसके बाद उनके बीच एक सिंगल्स मैच तय हुआ। SmackDown के एपिसोड में दोनों आमने-सामने आईं। डेविल ने एक टॉप हील की तरह काम करते हुए वेगा को बेहतर दिखाने की कोशिश की।

Zelina Vega is eating #SmackDown https://t.co/yj8FCC25y9

मैच में ज़ेलिना ने अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स द्वारा फैंस को प्रभावित किया। मैच का अंत काफी शॉकिंग तरीके से देखने को मिला। वेगा ने पूर्व WWE ऑफिशियल के मूव को काउंटर किया और रोलअप की मदद से पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की। डेविल को इस चीज़ से शॉक लगा। मैच के बाद वेगा ने सेलिब्रेट किया।

पीछे से आकर रिया रिप्ली ने उनपर हमला किया। SmackDown विमेंस चैंपियन ने सोन्या डेविल पर भी अटैक किया। चेल्सी ग्रीन यह देखकर रिंग एप्रोन से कूद गईं। रिप्ली ने फिर से वेगा को निशाना बनाने का निर्णय लिया। इस बार ज़ेलिना तैयार थीं। उन्होंने रिप्ली के रिपटाइड मूव का मुंहतोड़ जवाब दिया। विमेंस चैंपियन को धराशाई करने के बाद वो चली गईं।

Zelina Vega beats Sonya Deville and also takes out Rhea Ripley who tired attacking herLET'S GOO ZELINA!! #SmackDown https://t.co/mylAFr7iQE

WWE Backlash 2023 में Rhea Ripley और Zelina Vega के बीच होगा SmackDown विमेंस टाइटल मैच

WWE का अगला इवेंट Backlash 2023 है। इसका आयोजन प्यूर्टो रीको में देखने को मिलेगा और असल में यह ज़ेलिना वेगा का होमटाउन है। इसी वजह से उन्होंने WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स से वहां SmackDown विमेंस टाइटल मैच की मांग की थी। बाद में उनका रिप्ली के खिलाफ मैच तय हो गया।

उनके बीच पहले ही मैच टीज़ हो गया था। SmackDown में वेगा को डेविल पर जीत हासिल करने से अच्छा मोमेंटम मिला होगा। साथ ही उनका रिप्ली पर भी पलड़ा भारी रहा। देखना होगा कि Backlash 2023 में उनका प्रदर्शन किस तरह का रहता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment