WWE ने हाल ही में पहली बार Queen's Crown टूर्नामेंट का आयोजन किया था। ये टूर्नामेंट जीतकर जेलिना वेगा (Zelina Vega) ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं। WWE द्वारा आयोजित पहले Queen's Crown टूर्नामेंट का ताज जेलिना वेगा के पास आया। Sports Illustrated को हाल ही में जेलिना वेगा ने अपना इंटरव्यू दिया। Queen's Crown टूर्नामेंट जीतने को लेकर वेगा ने यहां पर अपनी बात रखी। वेगा ने ये भी बताया कि इस जीत के बाद WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने उनसे क्या कहा। Justin Barrasso@JustinBarrassoAfter winning the Queen's Crown tournament in Saudi Arabia, Zelina Vega received words of praise from Vince McMahon:"Vince walked up to me after the match in the back and said, ‘You walked in here queen, and now it’s official.' I almost lost it."si.com/wrestling/2021…11:52 AM · Oct 25, 202171After winning the Queen's Crown tournament in Saudi Arabia, Zelina Vega received words of praise from Vince McMahon:"Vince walked up to me after the match in the back and said, ‘You walked in here queen, and now it’s official.' I almost lost it."si.com/wrestling/2021…WWE सुपरस्टार जेलिना वेगा ने अपनी जीत पर बड़ी प्रतिक्रिया दीWWE ने जेलिना वेगा को इस बार बड़ा पुश दिया। Crown Jewel में पिछले हफ्ते जेलिना वेगा ने डूड्रॉप को फाइनल में हराकर Queen's Crown टूर्नामेंट जीता था। इसके बाद वेगा काफी खुश नजर आईं। वेगा ने इस जीत के बारे में कहा, इस जीत के बाद विंस मैकमैहन मेरे पास खुद आए। विंस ने कहा कि अब तुम हमारी क्वीन हो और ये अब ऑफिशियल है। मैं इस दौरान पूरी तरह कहीं खो गई थी। ये पूरी तरह मेरा वक्त था। मैंने लोगों को बता दिया कि मैं कौन हूं। मैं अब किसी की परछाई नहीं हूं। मैंने दिखा दिया कि क्यों मैं स्टार हूं। Queen's Crown टूर्नामेंट के फाइनल में अपने करियर की सबसे बड़ी जीत वेगा ने हासिल की। वेगा को जीत के बाद इस बात का भरोसा नहीं हो रहा था। अपने करियर का अभी तक का सबसे बड़ा मोमेंट वेगा ने हासिल किया हैं। विंस मैकमैहन ने भी इस दौरान खुशी जताई। ये बात भी जरूर वेगा को अच्छी लगी होगी। WWE अब आगे भी जेलिना वेगा को पुश दे सकता हैं। कुछ समय बाद वो बड़े टाइटल पिक्चर में शामिल हो सकती हैं। पिछले कुछ समय से WWE ने डूड्रॉप को अच्छा पुश दिया था। ये देखकर लगा था कि Queen's Crown टूर्नामेंट का फाइनल वो अपने नाम करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डूड्रॉप ने मैच में अच्छी पकड़ भी बनाई थीं लेकिन अपनी चतुराई से वेगा ने आखिरकार जीत हासिल कर ली।