WWE दिग्गज Roman Reigns के भाई ने डेब्यू मैच में जीत हासिल कर मचाया बवाल, अपने पिता के फिनिशर से प्रतिद्वंदी को किया धराशाई

Pankaj
WWE में जल्द हो सकती है एंट्री
WWE में जल्द हो सकती है एंट्री

Zilla Fatu: WWE दिग्गज रेसलर उमागा (Umaga) के बेटे और रोमन रेंस (Roman Reigns), द उसोज़ के कज़िन ब्रदर ज़िल्ला फाटू (Zilla Fatu) ने हाल ही में 2023 रियलिटी ऑफ रेसलिंग समर ऑफ चैंपियंस इवेंट में रिंग में डेब्यू किया।

फाटू ने समोअन स्पाइक मारकर जीत हासिल की। आप सभी को पता है कि WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ इस फिनिशर का प्रयोग करते हैं, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इसका उपयोग फाटू के पिता उमागा ने भी किया था। फाटू पिछले दिसंबर में रियलिटी ऑफ रेसलिंग प्रमोशन में शामिल हुए और बुकर टी के अंडर ट्रेनिंग शुरू की।

WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी ने बुकर टी के विंग के तहत प्रो रेसलिंग बिजनेस में शामिल होने के तुरंत बाद फाटू के बारे में बात की थी। Sportskeeda Wrestling को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,

मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मेरा छोटा भाई उमागा, उसका सबसे छोटा बेटा फाटू, असली नाम इसायाह, वह ह्यूस्टन, टेक्सस में बुकर टी के साथ है। तो वह अच्छे हाथों में है। वह फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं। मेरी उन्हें सलाह है कि वहां जाएं और अपना मुंह बंद रखें। बुकर की बात सुनो और स्पंज की तरह सब कुछ सोख लो।

WWE दिग्गज Roman Reigns को लेकर कही थी बड़ी बात

वैसे आने वाले समय में फाटू की भी WWE में एंट्री हो जाएगी। फाटू अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को बहुत मानते हैं। कुछ समय पहले Al-Musara नाम के यूट्यूब चैनल को उन्होंने इंटरव्यू दिया था। रेंस को लेकर उन्होंने कहा था

"रोमन रेंस जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं। उनके द्वारा किया गया हर एक काम अलग कहानी बयां करता है। वो पहले से जानते हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा और मैं इसलिए उनके रेसलिंग स्टाइल से खुद को कनेक्ट कर पा रहा हूं क्योंकि वो मैच में हर चीज़ को कंट्रोल करते हैं। मैं भी उन्हीं की तरह चीज़ें करना चाहता हूं। जहां तक इन-रिंग साइकोलॉजी की बात है, मैं भी रिंग में सब चीज़ों को कंट्रोल करना चाहता हूं। सब लोग ऐसा ही करना चाहते हैं क्योंकि टॉप पर पहुंचना भला किसे पसंद नहीं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now