Zilla Fatu: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई ज़िला फाटू (Zilla Fatu) ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि क्या वह द ब्लडलाइन (The Bloodline) को ज्वॉइन करना चाहते हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि वह इसे कितनी जल्दी होते हुए देखना चाहते हैं।
रोमन रेंस WrestleMania XL की नाईट 2 में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के हाथों हार गए थे। इसके बाद से वह रिंग से दूर हैं, जबकि सोलो सिकोआ ने ग्रुप की कमान संभाल ली है। उन्होंने पिछ्ले SmackDown एपिसोड के दौरान यह कहा था कि ऐसा करने का आदेश उन्हें ट्राइबल चीफ से मिला है।
रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में सोलो ने ग्रुप में टामा टोंगा और टोंगा लोआ को शामिल किया है, जबकि जिमी उसो ग्रुप से बाहर कर दिए गए हैं। वहीं, जैकब फाटू के भी ग्रुप से जुड़ने की अफवाहें हैं। ऐसे में जोई फ्रेंचाइज के साथ बात करते हुए ज़िला ने ब्लडलाइन का हिस्सा बनने और कई अन्य बातों को लेकर कहा,
"यह अच्छा लगता है। मैं खुश हूं। मुझे लगता है कि हम सब इसके काबिल हैं, क्योंकि हमारे पास वह लोग हैं, जो हमसे पहले आए थे। मुझसे पहले जो लोग आए थे, आपको उन्हें उनका सम्मान तो देना पड़ेगा। अफा और सिका, स्नूका और द रॉक तथा पीटर मैविया। उन्होंने हमारे परिवार के लिए बुनियाद की शुरुआत की। उसके बाद द रॉक, रिकिशी, मेरे अंकल योकोजूना इसे एक अलग ही स्तर तक लेकर गए। इसके बाद आते हैं रोमन रेंस, द उसोज़, द ब्लडलाइन, जो इसको एक बिल्कुल ही अलग स्तर पर ले जा रहे हैं। यह असल में एक असली फैमिली बिजनेस है और मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश और किस्मत वाला हूं। मैं भी आ रहा हूं। मैंने जैसे कहा कि मैं अभी इंडी सर्किट का हिस्सा हूं। मैं किसी जल्दबाजी में नहीं हूं।"
ज़िला फाटू को AEW से ज्यादा WWE का हिस्सा बनने की इच्छा है
ज़िला फाटू से इसी बातचीत के दौरान पूछा गया कि वह किसका हिस्सा बनना चाहेंगे, तो उन्होंने पलक झपकते ही WWE का नाम गिनाया। उन्होंने अपने परिवार के बड़े लंबे इतिहास को लेकर भी बात की और अपने फैसले का कारण बताकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा,
"WWE, क्योंकि यही तो प्रमुख है। मैं जैसा अपने परिवार को लेकर कह रहा था कि उनका WWE के साथ बड़ा इतिहास है। इसके साथ ही मैं पहला फाटू या अनोआ'ई नहीं बनना चाहता हूं, जो AEW का हिस्सा बनेगा। मैं उस चक्र को तोड़ना नहीं चाहता हूं। इसके मायने निकलेंगे क्योंकि हर किसी का सफर अलग होता है। मेरा सफर अलग है। मेरी स्टोरी सोलो सिकोआ, रोमन रेंस, द उसोज़ और जैकब फाटू से अलग है। इसलिए मेरी स्टोरी में एक अलग ही अध्याय है। मैं टेबल के अलग तरफ बैठा हूं।"