The Usos के खिलाफ Roman Reigns का साथ देने के लिए WWE SmackDown में एंट्री करेगा ये रेसलर, खुद दिए बहुत बड़े संकेत

Pankaj
WWE SmackDown के एपिसोड में आएगा मजा
WWE SmackDown के एपिसोड में आएगा मजा

Zilla Fatu: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहेगा। ज़िल्ला फाटू (Zilla Fatu) ने अब टीज किया है कि वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में डेब्यू कर रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) का साथ दे सकते हैं।

Night of Champions में क्या हुआ आप सभी को पता है। द ब्लडलाइन टूट गई है, जिमी उसो ने रोमन रेंस को दो सुपरकिक मारकर उन्हें धोखा दिया। रेंस को 27 मई को चैंपियन के रूप में हजार दिन भी पूरे हो गए। अब इस चीज का सेलिब्रेशन ब्लू ब्रांड में करेंगे। द उसोज़ को लेकर भी वो बड़ा कदम उठा सकते हैं। अब ये बात लगभग तय है कि उसोज़ आगे जाकर रेंस और सिकोआ का साथ नहीं देंगे।

WWE SmackDown के एपिसोड का इंतजार अब फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। द उसोज़ और रोमन रेंस के बीच क्या होगा ये देखने वाली बात है। المصارع YouTube channel पर इंटरव्यू देते हुए द उसोज़ के कजिन ज़िल्ला फाटू से पूछा गया कि क्या वो ब्लू ब्रांड में रेंस का साथ दे सकते हैं।

(यदि आप सोलो सिकोआ के साथ आते हैं, तो आप अपने चचेरे भाइयों की पिटाई करेंगे) हो सकता है। आप कुछ नहीं जानते हैं। मैं जानता हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। सभी को पता है कि मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। अल्लाह मेरे इरादों को जानता है। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि मैं स्टोरीलाइन में हूं या नहीं।

youtube-cover

WWE SmackDown में फैंस को मिल सकता है सरप्राइज

ज़िल्ला फाटू ने संकेत दे दिए है कि वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में एंट्री कर सकते हैं। उमागा के बेटे फाटू ने हाल ही में रेसलर बनने के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है, वो अपने चचेरे भाइयों की तरह किसी दिन WWE में आने के लिए बेताब है। फाटू इस समय WWE दिग्गज बुकर टी के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। WWE द्वारा इस बार ब्लू ब्रांड के एपिसोड में फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया जा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment