'इसकी जिम्मेदार वो खुद हैं' - WWE के बड़े हील ने पूर्व चैंपियन को धमकी देते हुए कसा तंज

becky lynch zoey stark
बैकी लिंच की दुश्मन ने उनपर तंज कसा

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) का सामना मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर क्वालिफाइंग मैच में राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) से हुआ। मैच के दौरान ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) रिंग साइड पर मौजूद रहीं, लेकिन बैकी लिंच (Becky Lynch) ने इंटरफेयर करते हुए पहले स्टार्क और बाद में स्ट्रेटस पर अटैक किया। अब स्टार्क ने बैकी पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है।

Ad

ज़ोई स्टार्क ने ट्विटर पर बैकी लिंच पर तंज कसते हुए कहा:

"बैकी लिंच इसकी जिम्मेदार खुद हैं।"
Ad

आपको बता दें कि बैकी की दुश्मनी इस समय ट्रिश स्ट्रेटस और ज़ोई स्टार्क से चल रही है, जिन्होंने लगातार अपनी विरोधी की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है। Night of Champions 2023 में ट्रिश ने स्टार्क की मदद से सिंगल्स मैच में बैकी पर जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।

WWE Money in the Bank के बाद Becky Lynch से भिड़ना चाहती हैं Zoey Stark

ज़ोई स्टार्क बहुत थोड़े समय में विमेंस रोस्टर की टॉप हील रेसलर्स में से एक बन गई हैं और ऐसा करने में ट्रिश स्ट्रेटस के अनुभव ने अहम भूमिका निभाई है। Women's Wrestling Talk को दिए एक हालिया इंटरव्यू में स्टार्क ने बैकी लिंच के साथ मैच की इच्छा जताते हुए कहा:

"मैं बैकी लिंच के साथ वन-ऑन-वन मैच लड़ना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मेरा उनके साथ मैच के लिए Money in the Bank के बाद का समय सबसे सही रहेगा। उनके साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनना ही सम्मान की बात है। वो बहुत अच्छी परफॉर्मर हैं।"
Ad

बैकी लिंच भी ज़ोई स्टार्क से बदला पूरा करना चाहती हैं। चूंकि ये दोनों रेसलर्स विमेंस Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा हैं, इसलिए संभव ही एक-दूसरे को किसी हालत में ब्रीफ़केस नहीं जीतना देना चाहेंगी। ये तो समय ही बताएगा कि बैकी vs स्टार्क मैच का प्लान कब तैयार किया जाएगा, लेकिन इतना जरूर है कि WWE इस स्टोरीलाइन के जरिए ज़ोई स्टार्क को बड़ी हील सुपरस्टार बनाने में सफल रही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications