अफगानिस्तान का खिलाड़ी केकेआर टीम में शामिल, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज को भी मिली टीम में जगह

Nitesh
लोकी फर्ग्युसन ने पिछले सीजन काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी
लोकी फर्ग्यूसन ने पिछले सीजन काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी

आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने-अपने हिसाब से प्लेयर्स को ट्रे़ड कर रही हैं। इसी कड़ी में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने भी दो खिलाड़ियों को ट्रेड कर दिया है। गुजरात टाइटंस ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को केकेआर (KKR) को ट्रे़ड किया है। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले सीजन टीम का हिस्सा थे।

लोकी फर्ग्यूसन ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए 12 विकेट लिए थे

लोकी फर्ग्यूसन ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 13 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे। इनमें से एक मैच में उन्होंने चार विकेट भी लिए थे। वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज की बात करें तो उन्हें जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर पिछले सीजन गुजरात की टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ को मुंबई इंडियंस को ट्रेड कर दिया था। आरसीबी ने बेहरनडॉर्फ को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 75 लाख की रकम में खरीदा था लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जेसन बेहरनडॉर्फ की अगर बात करें तो वो पिछले पांच साल से आईपीएल का हिस्सा थे लेकिन इनमें से चार साल उन्होंने केवल बेंच पर बैठकर ही गुजार दिए।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है। आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। आगामी मिनी ऑक्शन में प्रत्येक टीम कम से कम 5 करोड़ की रिज़र्व राशि के साथ ऑक्शन की शुरुआत करेगी क्योंकि सैलरी पर्स को बढ़ाकर 95 करोड़ कर दिया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 5 करोड़ अधिक है। यदि कोई फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को ट्रेड करती है या रिलीज़ करती है, तो पर्स बैलेंस और भी बड़ा हो सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now