T20 World Cup 2024 के लिए सामने आई भारतीय टीम की जर्सी, लॉन्चिंग का शानदार वीडियो आया सामने

भारतीय टीम की जर्सी हुई लॉन्च (Photo Courtesy: Twitter)
भारतीय टीम की जर्सी हुई लॉन्च (Photo Courtesy: Twitter)

Indian Team jersey launch: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद अब उसकी जर्सी भी सामने आ गई है। भारतीय टीम की जर्सी को खास अंदाज में धर्मशाला के स्टेडियम में लॉन्च किया गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ मैदान पर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा मैदान पर होते हैं, तभी स्टेडियम के बाहर से हेलीकॉप्टर के सहारे भारत की आकर्षक जर्सी को सबके सामने लाया जाता है। टीम की जर्सी को इस खास अंदाज में आता देख भारतीय कप्तान समेत मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ी काफी हैरानी में नजर आते हैं।

भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी की लॉन्चिंग का वीडियो एडिडास इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। एडिडास द्वारा बनाई गई भारतीय टीम काफी आकर्षक है। भारतीय टीम की जर्सी नीले और भगवा रंग में रंगी हुई है। जर्सी के टीशर्ट के कंधों के लिए भगवा रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कॉलर पर तिरंगे की पट्टियां नजर आ रही हैं। जर्सी के सामने नीले रंग का डिजाइन रखा गया है। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की जर्सी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब पूरा भारत यही उम्मीद करेगा कि भारतीय टीम यह जर्सी पहनकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाए।

आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सफल टीमों में से एक रही है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला संस्करण साल 2007 में अपने नाम किया था। भारत को यह कामयाबी महेंद्र सिंह धोनी की कमान में हासिल हुई थी। वहीं, टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। ऐसे में इस बार वह अपनी कप्तानी में भारत को खिताब दिलाना चाहेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

ट्रैवेलिंग रिजर्व - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

Quick Links

App download animated image Get the free App now