Rohit Sharma Injury Update : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंजरी का शिकार हो गए हैं। हालांकि उनकी ये इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है। उन्हें पीठ में थोड़ी जकड़न हुई है और इसी वजह से उन्होंने एहतियात के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग नहीं की थी।
दरअसल जब मुंबई इंडियंस की टीम केकेआर के सामने वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के लिए उतरी तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि इस मैच में रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं और वो फील्डिंग नहीं करेंगे। उस वक्त किसी को नहीं पता चला कि आखिर रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर क्यों खेल रहे हैं। हर किसी के मन में काफी सवाल थे कि ये फैसला क्यों लिया गया।
पियूष चावला ने रोहित शर्मा की इंजरी पर दिया अपडेट
वहीं मैच के बाद मुंबई इंडियंस के प्रमुख स्पिन गेंदबाज पियूष चावला ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा को थोड़ी इंजरी की शिकायत थी। पियूष चावला ने कहा,
इस मैच से पहले रोहित शर्मा की पीठ में हल्की सी जकड़न थी, इसलिए मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर उनसे फिल्डिंग नहीं करवाई थी।
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनका पूरी तरह से फिट होना काफी जरुरी हो जाता है। अगर आगे चलकर उनकी ये इंजरी और ज्यादा बढ़ती है तो फिर भारतीय टीम और फैंस के लिए ये एक बड़ा झटका होगा। रोहित शर्मा लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी वजह से उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने आसानी के साथ मुंबई इंडियंस को 24 रन से हरा दिया। रोहित शर्मा इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने। पिछले कुछ मैचों से वो फ्लॉप रहे हैं।