IPL 2021 - क्रिस गेल ने लिया बड़ा फैसला, पंजाब किंग्स के लिए अब नहीं खेलेंगे एक भी मैच 

क्रिस गेल (Photo Credit - IPLT20)
क्रिस गेल (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है जिससे पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया है। वो अब किसी भी मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। क्रिस गेल ने ये फैसला आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया है।

क्रिस गेल टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को पूरी तरह से तरोताजा रखना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल के बायो-बबल से बाहर निकलने का फैसला किया है, ताकि टी20 वर्ल्ड कप तक उनकी थकावट दूर हो जाए। क्रिस गेल अब एक भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे और दुबई में ही ब्रेक पर रहेंगे।

क्रिस गेल मानसिक तौर पर रिफ्रेश रहना चाहते हैं

क्रिस गेल के मुताबिक वो टी20 वर्ल्ड कप पर पूरी तरह से फोकस करना चाहते हैं और इसीलिए कुछ दिन बायो-बबल में नहीं रहने का फैसला किया है, ताकि वो अपने आपको फिर से रिफ्रेश कर सकें और इस मेगा इवेंट के लिए पूरी तरह फिट रहें। उन्होंने कहा,

पिछले कुछ महीने से मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज और सीपीएल के बायो-बबल का हिस्सा रहा हूं। इसके बाद आईपीएल में भी बायो-बबल में रहना पड़ा। इसलिए मैं अपने आपको मानसिक तौर पर रिचार्ज करना चाहता हूं और तरोताजा रहना चाहता हूं। मैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों पर ध्यान देना चाहता हूं और इसीलिए दुबई में ही ब्रेक पर रहूंगा। मैं पंजाब किंग्स का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे ऑफ लेने की इजाजत दी। मेरी शुभकामनाएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ रहेंगी। आगे के मैचों के लिए बेस्ट ऑफ लक।

क्रिस गेल की अगर बात करें तो सेकेंड हाफ में उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। वहीं इस सीजन कुल मिलाकर उन्होंने 10 मैचों में हिस्सा लिया और 21.44 की औसत से कुल 193 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप के लिए वो वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा हैं और इसी वजह से अपनी मानसिक थकावट दूर करने के लिए उन्होंने ब्रेक ले लिया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now