फाफ डू प्लेसी की धुआंधार पारी और चेन्नई के बड़े स्कोर को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

फाफ डू प्लेसी ने हर गेंदबाज की धुनाई की (फोटो - IPL)
फाफ डू प्लेसी ने हर गेंदबाज की धुनाई की (फोटो - IPL)

आईपीएल (IPL) के इस सीजन के फाइनल मैच में केकेआर (KKR) के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का बेहतरीन खेल देखने को मिला है। 3 विकेट पर 192 रन बनाने वाली टीम चेन्नई की टीम के ओपनरों ने बेहतरीन शुरुआत की। इसके बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। फाफ डू प्लेसी ने 59 गेंदों में 86 रन बनाए। उनके अलावा मोइन अली ने भी तूफानी अंदाज में खेलते हुए 20 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा भी 31 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए और चेन्नई ने बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। फाफ डू प्लेसी की बैटिंग और चेन्नई के बड़े स्कोर को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।

(मोइन अली फुल फ्लो में बैटिंग करते हैं तो वह बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं)

(शानदार, डू प्लेसी ने बड़े मंच पर एक बार फिर से कर दिखाया)

(इसलिए चेन्नई आईपीएल की सबसे ज्यादा प्यार की जाने वाली फ्रेंचाइजी है, सॉलिड मैच और कोई हैरानी नहीं)

(लोकी ने आज काफी खराब गेंदबाजी की है, चेन्नई साफ तौर पर इस मैच में आगे है)

(लोकी फर्ग्युसन की गर्ल फ्रेंड को कुछ देर उनका इन्स्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर देना चाहिए)

(मुझे लगता है कि केकेआर की टीम कहीं न कहीं 130 के करीब पहुंचेगी और निश्चित रूप से मैच हार रही है)

Quick Links

App download animated image Get the free App now