दिल्ली कैपिटल्स की खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

दिल्ली कैपिटल्स के खेल उम्मीद के अनुसार नहीं रहा (फोटो - IPL)
दिल्ली कैपिटल्स के खेल उम्मीद के अनुसार नहीं रहा (फोटो - IPL)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने शारजाह में केकेआर (KKR) के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में 135 रनों का मामूली स्कोर बनाया है। केकेआर की बैटिंग को देखते हुए यह स्कोर ज्यादा नहीं होना चाहिए। दिल्ली के खिलाफ केकेआर के गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और उनके बल्लेबाजों को बांधकर रखा। श्रेयस अय्यर चौथे नम्बर पर खेलने के लिए भेजा गया और वह 27 गेंद खेलकर नाबाद 30 रन बना पाए। इसमें भी अंतिम गेंद पर आया एक छक्का शामिल है।

दिल्ली की बल्लेबाजी में इस बार रणनीति की कमी साफ़ तौर पर दिखाई दी। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट हासिल किये। उनके अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी कम रन देते हुए बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दिल्ली के फैन्स टीम से एक बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केकेआर की बेहतरीन गेंदबाजी और दिल्ली की खराब बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(पोंटिंग: नम्बर तीन पर मुझे चले जाना चाहिए था)

(दिल्ली की टीम शायद 10 से 15 रन पीछे है, कोलकाता ने शानदार गेंदबाजी की, मुझे नहीं लगता कि लक्ष्य हासिल करने में कोलकाता को समस्या होगी)

(इयोन मॉर्गन ने शानदार कप्तानी की है)

(दिल्ली की टीम ऐसे बैटिंग कर रही है जैसे बल्ला पहली बार पकड़ा हो)

(छोटी सीमा रेखा के बाद भी बल्लेबाज शॉट नहीं लगा पाए)

(कोई भी टीम हारे, अगले साल फिर से ट्राई करना)

Quick Links

App download animated image Get the free App now