राजस्थान रॉयल्स की जीत पर वीरेंदर सहवाग का बड़ा बयान, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

प्लेऑफ़ के लिए रॉयल्स की उम्मीदें अब भी बनी हुई हैं (फोटो - IPL)
प्लेऑफ़ के लिए रॉयल्स की उम्मीदें अब भी बनी हुई हैं (फोटो - IPL)

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को बड़े स्कोर का पीछा करते हुए हराकर अंक तालिका को दिलचस्प बनाए रखा है। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई के लिए शतक जड़ा लेकिन यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की धुआंधार पारियों ने इस पर पानी फेर दिया। रॉयल्स ने चेन्नई के हर गेंदबाज की धुनाई करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। हर किसी को इस तरह की बल्लेबाजी देखकर हैरानी हुई। ट्विटर पर फैन्स ने राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद कई बड़ी प्रतिक्रियाएँ दी।

(राजस्थान रॉयल्स का क्या रन चेज था, यशस्वी जायसवाल टॉप क्लास थे और शिवम दुबे की क्लीन स्ट्राइक)

(राजस्थान रॉयल्स स्वच्छ भारत मिशन की तरह थी)

(राजस्थान रॉयल्स अब भी स्पर्धा में जिन्दा है)

(राजस्थान रॉयल्स ही एकमात्र टीम है जिसने दोनों टॉप टीमों चेन्नई और दिल्ली को हराया है)

(राजस्थान रॉयल्स एक टीम के रूप में 2019 से सुधार कर रही है, दोनों टीमों का आज क्या प्रदर्शन था)

(राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ़ की हकदार है)

(राजस्थान रॉयल्स की सुपरमैन क्षमता के बिना कोई आईपीएल सीजन पूरा नहीं हो सकता)

(राजस्थान रॉयल्स ने इस रन चेज को आसान बना दिया, अंक तालिका अब और दिलचस्प बन गई है)

Quick Links

App download animated image Get the free App now