"यह आईपीएल है बीबीएल नहीं"- डेनियल सैम्स को नंबर 3 पर भेजें जाने को लेकर आई प्रतिक्रिया 

बीबीएल में डेनियल सैम्स ने बल्लेबाजी में कुछ ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं
बीबीएल में डेनियल सैम्स ने बल्लेबाजी में कुछ ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस (MI) अपने अंतिम मैचों में कई नई चीजों को लेकर प्रयोग कर रही है। कुछ ऐसा ही प्रयोग टीम ने अपने पिछले मुकाबले में डेनियल सैम्स (Daniel Sams) को लेकर किया था, जहाँ उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए नंबर 3 पर भेजा गया था। मुंबई के इस कदम पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि सैम्स ने जरूर बीबीएल (BBL) में कुछ रन बनाये होंगे लेकिन यह कदम आईपीएल में काम नहीं करेगा।

आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम को 97 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इशान किशन के विकेट के बाद नंबर 3 पर डेनियल सैम्स को भेजा गया। हालांकि सैम्स फ्लॉप साबित हुए और छह गेंदों में एक रन बनाकर मुकेश चौधरी की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। सैम्स के आउट होने से मुंबई का स्कोर 33/3 हो गया और टीम मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन बाद में उन्होंने मुकाबले को पांच विकेट से जीतने में कामयाबी हासिल की।

मंगलवार को मुंबई इंडियंस एक बार एक्शन में नजर आएगी और इस बार वानखेड़े स्टेडियम में उनका मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद से होगा।

डेनियल सैम्स को नंबर 3 पर भेजने का कदम समझ नहीं आया - आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस को डेनियल सैम्स को नंबर 3 पर ना भेजने की सलाह दी। उन्होंने कहा,

प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई कई तरह की कोशिश कर रही है। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को भी मौका दिया। लेकिन 3 पर डेनियल सैम्स को भेजना मेरी समझ से परे था। मुंबई को मेरा सुझाव है कि उन्हें नंबर 3 पर न भेजें, यह आईपीएल है बीबीएल नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now