जोस बटलर के तीसरे शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

जोस बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
जोस बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इस संस्करण का सबसे बड़ा स्कोर भी राजस्थान ने अपने नाम कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में 222 रन बनाए। इस दौरान राजस्थान ने महज 2 विकेट खोए।

जोस बटलर ने शतकीय पारी खेली और 116 रन बनाए। इस सीजन बटलर के बल्ले से यह तीसरा शतक आया है। इस तरह बटलर छाए हुए हैं। ट्विटर पर भी जोस बटलर को लेकर फैन्स की कई बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। ऐसे में आपको भी बटलर के लिए आए बयानों के बारे में ज़रूर जानना चाहिए।

(जोस बटलर अजेय हैं)

(राजस्थान रॉयल्स की क्या शानदार हिटिंग खासकर जोस बटलर का तीसरा शतक)

(टी20 क्रिकेट की बात आती है तब इस व्यक्ति के कोई करीब नहीं है)

(बटलर को एक और शतक बनाते देखकर विराट कोहली की स्थिति)

(इस सीजन जोस पूरी तरह से क्रूर रहे हैं, पूरी तरह से किलर..विराट कोहली 2016 में इस तरह नहीं थे)

(संजू सैमसन ने मुझे खुश कर दिया)

(राजस्थान रॉयल्स की यह बैटिंग लाइन अप क्रेकर्स हैं जो कुछ आरसीबी वाली वाईब दे रही है)

Quick Links

App download animated image Get the free App now