"हर्षल पटेल तेजी से भारत के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज के रूप में विकसित हो रहे हैं" - दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

हर्षल पटेल ने टी20 प्रारूप में लगातार प्रभावित किया है
हर्षल पटेल ने टी20 प्रारूप में लगातार प्रभावित किया है

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की निरंतरता से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। पिछले सीजन अच्छा करने वाले हर्षल इस सीजन भी अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभाव डाल रहे हैं। तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन 32 विकेट अपने नाम किये थे और एक आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

आईपीएल 2022 में हर्षल पटेल ने अपनी टीम के लिए चार मैचों में छह विकेट चटकाए हैं और उनकी इकॉनमी महज 5.50 की है। आकाश चोपड़ाका मानना है कि हर्षल भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज के मामले में केवल जसप्रीत बुमराह से पीछे हैं।

अपने यूट्यूब चैनल साझा किये गये वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में भारतीय स्क्वॉड में संभावितों को लेकर कहा,

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। बेशक, हम सभी चाहते हैं कि भारत अच्छा प्रदर्शन करे और जीत हासिल करे। हर्षल पटेल तेजी से भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज बन रहे हैं। जिस तरह से उनका कद बढ़ा है तथा वह जिस लेंथ से गेंदबाजी कर रहा है और उसकी विविधताएं बहुत ही शानदार हैं ।

youtube-cover

आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के लिए अन्य विकल्पों को लेकर आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया

आकाश चोपड़ा ने दीपक हूडा और दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की। दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए जबरदस्त साबित हो रहे हैं। इसके अलावा पूर्व खिलाड़ी ने शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव के वर्ल्ड कप में एक्स-फैक्टर होने की बात कही। उन्होंने कहा,

दीपक हूडा ने अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है। वह निचले क्रम में एक विकल्प हो सकते हैं। आप दिनेश कार्तिक के बारे में भी सोच सकते हैं क्योंकि इसका उम्र से क्या लेना-देना है? अगर आप अच्छा खेल रहे हैं तो आप अच्छा खेल रहे हैं। सूर्यकुमार भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। कुलदीप भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

हालाँकि चोपड़ा ने यह भी कहा कि चयनकर्ता इस बात का ध्यान रखें कि जो खिलाड़ी जिस जगह पर अच्छा कर रहा है, उसे उसी रोल के लिए चुना जाए। ऐसा न हो कि ओपनर को मध्यक्रम में और मध्य के ओवरों के गेंदबाज को डेथ में गेंदबाजी करने की भूमिका दे दी जाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now