केएल राहुल पर लगा भारी जुर्माना, किए जा सकते हैं एक मैच के लिए बैन

इस सीजन दो शतक लगा चुके हैं राहुल (Photo Credit: IPL)
इस सीजन दो शतक लगा चुके हैं राहुल (Photo Credit: IPL)

लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बीती रात मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी और सीजन का अपना दूसरा शतक लगाया था। हालांकि, जीत हासिल करने और शतक लगाने के बावजूद राहुल के लिए एक बुरी खबर आई है।

दरअसल राहुल को इस सीजन दूसरी बार धीमी ओवर गति के अपराध का दोषी पाया गया है और उन पर 24 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। राहुल के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रूपये या फिर मैच फीस के 50 प्रतिशत में से जो भी कम हो का जुर्माना लगाया गया है। राहुल के लिए सबसे बड़ी बुरी खबर यह है कि यदि वह मौजूदा सीजन में एक और बार इस अपराध के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर 30 लाख रूपये का जुर्माना लगाने के अलावा उन्हें एक मैच के लिए बैन भी कर दिया जाएगा।

इस सीजन तीन बार जुर्माना भर चुके हैं राहुल

राहुल इस सीजन कुल मिलाकर तीन बार जुर्माना भर चुके हैं। सबसे पहली बार उन्हें मुंबई के खिलाफ ही खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के अपराध के कारण 12 लाख रूपये का जुर्माना देना पड़ा था। उस मैच में भी राहुल ने नाबाद शतक लगाया था और उनकी टीम ने जीत हासिल की थी। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लखनऊ की टीम हारी थी और इस मैच में राहुल को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था।

इस कारण से राहुल को 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना देना पड़ा था। अब इस बार उन्हें दोबारा धीमी ओवर गति के अपराध के कारण 24 लाख रूपये का जुर्माना देना पड़ा है। राहुल वर्तमान सीजन में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now