जसप्रीत बुमराह की धाकड़ गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ

जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही लेकिन सम्मानजनक स्कोर जरुर खड़ा किया। दिल्ली ने 7 विकेट पर 159 रनों का स्कोर हासिल किया।

मुंबई इंडियंस की बेहतरीन गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। तीन विकेट लेने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने महज 25 रन ही खर्च किये। इस धाकड़ स्पैल के बाद फैंस खासे खुश दिखे और ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ दी। बुमराह के लिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं के बारे में आपको भी जानना चाहिए।

(बिना शक के बुमराह वर्ल्ड में बेस्ट गेंदबाज हैं)

(पॉवेल यॉर्कर के सामने संघर्ष कर रहे हैं)

(बुमराह के लिए आईपीएल का सबसे चुनौतीपूर्ण सीजन था। टीमें आपके खिलाफ जोखिमों को कम करने की कोशिश करती हैं)

(बुमराह बॉस हैं)

(मैं सचमुच बुमराह से इतना प्यार करता हूं कि मुझे नहीं लगता कि मैं इतना कह सकता हूं)

(बाउंसर, यॉर्कर, लेंथ बॉल पर विकेट। बुमराह)

(बुमराह बेस्ट हैं)

(डेथ ओवरों में बुमराह की गेंदबाजी देखना शानदार है)

(बुमराह का इस फॉर्म में होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है)

(बुमराह का सॉलिड अंतिम ओवर..केवल छह रन खर्च किये)

Quick Links

App download animated image Get the free App now