शिखर धवन की बैटिंग और खराब अंपायरिंग को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

शिखर धवन ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
शिखर धवन ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने 188 रनों का अच्छा स्कोर बनाया है। सुपरकिंग्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन आज ज्यादा अच्छा नहीं रहा। पंजाब के लिए बतौर ओपनर खेलते हुए शिखर धवन ने बेहतरीन 88 रन बनाए और वह इस दौरान नाबाद रहे।

अंपायरिंग इस सीजन सवालों के घेरे में रही है और इस मैच में भी कुछ निर्णय पंजाब के लिए सही नहीं रहे। ट्विटर पर इसको लेकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। शिखर धवन की बल्लेबाजी को लेकर फैन्स खुश नज़र आए और सोशल मीडिया पर भी इसका इजहार किया।

(शिखर धवन ने क्या पारी खेली, उन्होंने 59 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों सहित नाबाद 88 रन बनाए और चेन्नई के खिलाफ उनके नाम 1000 से अधिक रन हैं)

(शिखर धवन काफी अंडररेटेड बल्लेबाज हैं)

(एक बार फिर से जडेजा की खराब गेंदबाजी, सैंटनर ने गेंदबाजी अच्छी की लेकिन जडेजा ने उनको फिर ओवर नहीं दिया)

(मुंबई इंडियंस इंतजार करो चेन्नई सुपरकिंग्स आ रही है)

(क्या पारी खेली है, शिखर धवन को प्रणाम)

(इस सीजन काफी खराब अंपायरिंग, पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और अब पंजाब किंग्स के खिलाफ, इन सबमें तीसरे अम्पायर को शामिल होना चाहिए)

Quick Links

App download animated image Get the free App now