चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, पंजाब किंग्स की टीम में हुए चौंकाने वाले बदलाव 

PKBS vs CSK, 38वां मैच (Photo: IPL)
PKBS vs CSK, 38वां मैच (Photo: IPL)

IPL 2022 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (PKBS vs CSK) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

सीएसके की टीम में कोई भी बदलाव नहीं है। पंजाब किंग्स की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। संदीप शर्मा, ऋषि धवन और भानुका राजपक्सा को टीम में शामिल किया गया है। वैभव अरोड़ा, शाहरुख खान और नाथन एलिस को बाहर कर दिया गया।

PKBS vs CSK के बीच IPL 2022 के लिए प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्सा, ऋषि धवन, कगिसो रबाड़ा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स: रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी और महीश तीक्षणा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now